

CG CRIME : एसईसीएल कर्मी के सूने मकान में चोरों ने बोला धावा, नगदी रकम सहित डेढ़ लाख का माल पार
कोरबा : सुखनंदन कश्यप : CG CRIME : जिले के दीपका थाना क्षेत्र में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एसईसीएल कर्मी के सूने मकान से अज्ञात चोरों ने 10 हजार नकदी रकम समेत करीब डेढ़ लाख के माल पर हाथ साथ कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठने लगे है।
एसईसीएल की गेवरा कोल परियोजना में डंपर आॅपरेटर के पद में कार्यरत कादिर खान नामक कर्मी के सुभाष नगर दीपका स्थित सूने मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने दस हजार नकदी रकम सहित करीब डेढ़ लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। कादिर खान अपने छोटे भाई और मां के साथ मक्का मदीना गया हुआ था।
वहां से वापसी के बाद उन्होंने घर खोला तब उन्हें चोरी की जानकारी मिली। चोर खिड़की तोड़कर भीतर घुसे जिसके बाद अलमारी तोड़कर दस हजार रुपए नकदी रकम,सोने की अंगूठी,चांदी का पायजेब कीमती लहंगा को पार कर दिया। बताया जा रहा है,कि कादिर खान ने अपने छोटे भाई की शादी के लिए सामानों की खरीददारी की थी। इस घटना के बाद दीपका पुलिस की रात्री पेट्रोलिंग पर सवाल उठने लगे है। मामले से पुलिस को अवगत करा दिया गया है जिसके द्वारा मामले की जांच की जा रही है।







