स्कूटी मे रखें बैग से जीवन की सारी सम्पति रोड मे गिरा, 1 लाख रुपये नगद, लगभग 5 तोले का सोना और 1 किलोग्राम चांदी का सामान सहित लगभग 5 लाख का सामान गायब

स्कूटी मे रखें बैग से जीवन की सारी सम्पति रोड मे गिरा,
1 लाख रुपये नगद, लगभग 5 तोले का सोना और 1 किलोग्राम चांदी का सामान सहित लगभग 5 लाख का सामान गायब
लोगों को उस बेबस महिला ने समान को घर पहुंचाने की अपील, रखा 50 हजार रुपये का इनाम
बिलाईगढ़ : जीवन भर की उपर्युक्त कमाई (धन संपत्ति ) को अपने पति के मृत्यु के पश्चात श्रीमती शकुंतला वैष्णव पति स्व. श्री प्यारे लाल दास वैष्णव पता जेल लाइन बेमचा जिला महासमुंद ने दिनांक 20.09.2023 दिन बुधवार को बेमचा महासमुंद से सामान्य तरीके से पूरा कीमती सामान अपने बैग मे रखकर स्कूटी मे बांध कर मड़वा गांव होते हुए गिधोरी मेन रोड से भटगांव आ रही थी जहाँ उनके भतीजा और रिश्तेदार रहते हैं. हलकी बारिस के कारण स्कूटी मे ही सफर करते हुए लगभग 5.30 बजे बेलटेकरी नाला के पास पहुंची जहाँ स्कूटी नाला के पहले गड्ढे मे फसने के कारण स्कूटी से बंधे बैग गिरा और पता नहीं चला जहाँ नाले के बाद ढाबा के पास पहुंचने पर एक पिकप वाले चालक ने बताया कि आपका बैग गिर गया हैं उठा लो, तो जैसे ही पता चला और वापस लेने के लिये गया तो तब तक किसी अनजान लोगों ने बैग उठा लिये थे.जहाँ से उन्हें भटगांव खाली हाथ लौटना पड़ा और घर आने के बाद अपने रिश्तेदार को सब बात बताई.
उसके पश्चात उसी शाम को अपने भतीजे के साथ बैग गुमने की सुचना बिलाईगढ़ पुलिस को दिया लेकिन अभी तक कुछ नहीं पता चला. जबकि पुलिस यदि भटगांव से लेकर बिलाईगढ़ गिधोरी तक के cctv खंगाले तो शायद बैग उठाने वाले व्यक्ति एवं कार को पकड़ा जा सकता है.
वहीँ 2-3 दिन देखने के बाद पुलिस के नाकामी के बाद महिला द्वारा न्यूज़ के माध्यम से प्राप्तकर्ता सज्जन लोगों को सामान को वापसी हेतु विनम्र आग्रह व अपील किये हैं. अतः जो भी सज्जन व्यक्ति को मिले वे उनके भतीजे ओमप्रकाश वैष्णव पता राइस मिल क्वार्टर सिविल लाइन मेन रोड भटगांव मो. 8959886901 मे सम्पर्क करने की अपील किये हैं. वहीँ पुरे सामान को सही सलामत पहुंचाने वाले सज्जन व्यक्ति के लिये 50000/ रुपये का नगद इनाम भी रखें हैं.
महिला ने सामान की पहचान नगद 1 लाख रुपये 500-500 का 50 हजार का दो बंडल, सोना मे 2 तोला करण फूल, 2 तोला मंगल सूत्र, 3 ग्राम अंगूठी, 1 ग्राम फूली और चांदी मे 35 तोला पैरी, 30 तोला पायल, 25 तोला झंझरिया पायल, 8 तोला के हाथ पोछनी, 8 तोला का छोटा पायल, 12 तोला का कमरबंध, 1 तोला का कछुआ अंगूठी, डेढ़ तोला चांदी अंगूठी सहित साड़ी से भरा बड़ा बैग था. साथ मे 10 वीं ओपन परीक्षा का बुक भी था और श्रीहरि ज्वेलर्स शिवरिनारायण वाला बैग बड़े बैग के अंदर मे था जिसमे सभी ज्वेलरी सामान था. वहीँ सभी ज्वेलरी सामान का बिल महिला के पास है.