छत्तीसगढ़लोकप्रिय

राहत की सांस: थर्मल ड्रोन कैमरे से होगी हाथियों पर पैनी नजर, अब सुरक्षा के साथ ग्रामीण ले पाएंगे चैन की नींद

CG NEWS: राहत की सांस: थर्मल ड्रोन कैमरे से होगी हाथियों पर पैनी नजर, अब सुरक्षा के साथ ग्रामीण ले पाएंगे चैन की नींद

आधुनिक दुनिया में जब सबकुछ आधुनिक हो रहा है, तो आमजन की सुरक्षा भी अब आधुनिक चली है, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण कटघोरा वनमंडल में दंतैल हाथी से ग्रामीणों को मिली सुरक्षा है।

दरअसल बीते कुछ दिनों से दंतैल हाथी के आतंक से कटघोरा क्षेत्र में लोगों को परेशान कर दिया है, अब तक इन हाथियों ने 3 ग्रामीणों की जान भी ले ली हैइनके आतंक से ग्रामीणों को सुरक्षित रखने कटघोरा वनमंडल के अधिकारीयों ने रायपुर से रिलऑन एयर प्राईवेट लिमिटेड कंपनी को बुलाया जो थर्मल ड्रोन के माध्यम से पूरे क्षेत्र में दिन-रात जगकर दंतैल हाथियों को ट्रेक किया, जिससे अब ग्रामीण को चैन की नींद मिल पा रही है।

नई तरकीब से हर कोई अब राहत की सांस ले रहा है

इस कंपनी की टीम द्वारा ड्रोन से पूरे जंगल में 24 घंटे तैनात रहकर आमजन की सुरक्षा की है, नहीं तो कुछ दिन पहले यहां पर ग्रामीण यहां से जाने का मुड बना लिए थे, मगर रिलऑन एयर कंपनी के इस नई तरकीब से हर कोई अब राहत की सांस ले रहा है, बल्कि वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी इस नए तरह के टेक्नोलॉजी को खुब पसंद कर रहे है, इन्हें अब जंगल- जंगल भटकने की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल गया है। कंपनी के डायरेक्टर अभिषेक सिंह और अभिनंदन तिवारी ने बताया कि थर्मल ड्रोन आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण हो गया है, इस ड्रोन से छोटी से लेकर बड़ी वस्तु तक ट्रेक कर पता लगाया जा सकता है। इसका उपयोग अब हर क्षेत्र में किया जा रहा है। इन्होंने बताया कि पहले जब कोई सड़क या खेत के लिए किसी तरह की जांच के लिए सर्वे किया जाता था, तो उसमें समय के साथ श्रमिक मेहनत भी लगती थी ।

ड्रोन टेक्नोलॉजी को सरकार भी प्रमोट कर रही

एक बड़ी संख्या में लोग एक ही काम के लिए भीड़े रहते थे। मगर अब इस ड्रोन से यह काम आधा हो गया है, किसी भी प्रकार का सर्वे करने में अब बहुत कम समय लगता है, और बड़ी संख्या में लोगों की जरूरत नहीं पड़ती। ड्रोन की उपयोगिता शुटिंग तक सीमित नहीं रह गया बल्कि अब इस ड्रोन ने हर सरकारी विभाग के काम को आधा कर दिया है, यही वजह है कि इस ड्रोन टेक्नोलॉजी को सरकार भी प्रमोट कर रही है।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button