
बिलासपुर। गुरू घासीदास जयंती के मद्देनजर कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. न्यायधानी में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. 18 दिसम्बर को जिले की शराब दुकानें नहीं खुलेंगी.
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सौरभ कुमार ने आदेश जारी किया है. आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को बंद का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही आदेश का उल्लंघन किए जाने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी.