
CG NEWS : युवक की चपेट में आया युवक, अस्पताल में इलाज जारी
कोरबा : सुखनंदन कश्यप : CG NEWS : जिले के दर्री थानांतर्गत करंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रुप से झुलस गया है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि राजीव नगर निवासी गोलू सीएसईबी के विभागीय अस्पताल के पास अपनी बकरियों के लिए चारा लेने गया था, इसी दौरान वह 33 केवी करंट प्रवाहित बिजली के खंबे की चपेट में आ गया। फिलहाल उसका उपचार जारी है।
दर्री थानांतर्गत सीएसईबी के विभागीय अस्पताल के सामने उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई जब कुछ लोगों ने 33 केवी करंट प्रवाहित विद्युत पोल के नीचे पानी से भरे एक गड्ढे में एक युवक को तड़पता हुआ देखा। करंट का जबरदस्त झटका लगने से वह गड्ढे में गिर गया और तड़पता रहा लेकिन मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई।
सूचना पाकर डायल 112 और दर्री पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तब करंट का प्रवाह बंद करवाकर युवक को बाहर निकाला फिर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। युवक का नाम गोलू है,जो राजीव नगर का निवासी है और अपनी बकरियों के लिए चारा लेने मौके पर पहुंचा हुआ था। सही समय पर उपचार मिल जाने से युवक की जान बच गई नहीं तो अगर जरा भी देरी हुई होती तो उसकी जान भी जा सकती थी।