बलौदा बाज़ारलोकप्रिय
छग में बारिश के बीच बरपा आसमानी कहरः गाज गिरने से एक ग्रामीण की मौत, कई घायल

CG NEWS : छग में बारिश के बीच बरपा आसमानी कहरः गाज गिरने से एक ग्रामीण की मौत, कई घायल
बलौदाबाजार : दीपक वर्मा : CG NEWS : छत्तीसगढ़ में बारिश के बीच आसमानी कहर देखने को मिली है, बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. वहीं 5 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
जानकारी के अनुसार, कसडोल विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम कसौंदी में पानी से बचने को लिए पेड़ के नीचे खड़े लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई, वहीँ 5 लोग घायल हो गए है, घटना की सूचना मिलते ही सोना खान पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां घायलों का उपचार जारी है.