बलौदा बाज़ारलोकप्रिय
मानवता शर्मसार : खपराडीह के ग्रामीण 5 फीट नाले को पारकर पहुंचते है शमशान घाट

CG NEWS : मानवता शर्मसार : खपराडीह के ग्रामीण 5 फीट नाले को पारकर पहुंचते है शमशान घाट
बलौदाबाजार। दीपक वर्मा । CG NEWS : बलौदाबाजार से 46 किलोमीटर दूर कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम खपराडीह है। जहाँ के ग्रामीण 5 फीट नाले को पारकर शव को शमशान घाट लेकर पहुचते है। इस गांव का मुक्तिधाम टुण्ड्रा के पास स्थित खपराडीह का है। शव को ग्रामीण 5 फीट नाले को पारकर कंघे में ले जाते है वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी इस मामले में ध्यान नही दे रहे है। तो इस ओर ध्यान आगामी चुनाव में जनता क्या आशय करेगी, यह देखने वाली बात होगी।