तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी के बीच जबरदस्त भिडंत, 3 युवक गंभीर रूप से घायल, एसएसपी ने बढ़ाए मदद के हाथ…

CG Accident News : तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी के बीच जबरदस्त भिडंत, 3 युवक गंभीर रूप से घायल, एसएसपी ने बढ़ाए मदद के हाथ…
बलौदाबाजार। दीपक वर्मा । CG Accident News : जिले मे रफ्तार का कहर रूकने का नाम नहीं ले रही है और आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोग घायल हो रहे हैं या मौत के आगोश में समा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बलौदाबाजार से सामने आयी है। बीती रात भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी के पास बलौदाबाजार भाटापारा मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और स्कूटी के बीच आमने-सामने की जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. तो वहीं घटनास्थल से गुजर रहे एसएसपी दीपक झा ने घायलों की मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचवाया.
जानकारी के अनुसार भाटापारा क्षेत्र में तेज रफ़्तार के चलते बाइक और स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में 3 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहीं रास्ते से गुजर रहे एसएसपी दीपक झा ने मदद के लिए हाथ बढ़ाये और तत्काल सबको इलाज के लिए भाटापारा स्वास्थ केंद्र ले गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।