पर्रापथरा बोडा में आदिवासी समाज जन जागरण एवम संगोष्ठी कार्यक्रम में समाज प्रमुखों ने दिखाई एक जुटता

पर्रापथरा बोडा में आदिवासी समाज जन जागरण एवम संगोष्ठी कार्यक्रम में समाज प्रमुखों ने दिखाई एक जुटता
बिलाईगढ। शैलेंद्र देवांगन । 3 सितम्बर को बिलाईगढ़ ब्लाक के वनांचल सुदूर गांव पर्रापत्थरा बोडा में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग एवं आदिवासी सेना के द्वारा समाज को एकजुट एव जागरूक करने आदिवासी समाज का जन जागरण एवम संगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न हुआ । जहा आदिवासी समाज के लोग हजारों की संख्या में संगोष्ठी में सामिल होकर समाज की मजबूती एवं उत्थान के लिए अपना पक्ष रखा। जन जागरण एवम संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष परते प्रदेश अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा, सहदेव सिंह सिदार प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेहतर सिदार जिला सचिव आदिवासी सेना, संजय कवर ब्लाक अध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज ने की ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सतीष नेताम प्रदेश महासचिव आदिवासी सेना, विश्वनाथ सिदार जिला अध्यक्ष आदिवासी सेना सारंगढ़ बिलाईगढ़, जय सिंह ओटी जिला अध्यक्ष गोंड समाज सारंगढ़ बिलाईगढ़, अर्चना सिदार जिला अध्यक्ष महिला प्रभाग रायगढ़, जवाहिर खैरवार समाज प्रमुख ,भुनेश्वर खैरवार समाज प्रमुख, ठंडा राम सिदार पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष सवरा समाज, जय सिंह नाग अध्यक्ष गोंड समाज सलिहा, बृजभान सिंह जगत सचिव गोंड समाज बिलाईगढ़, अहिबरन बरिहा अध्यक्ष बरिहा समाज, सफेद नाग जी अध्यक्ष गोंड समाज अमाकछर , ईश्वरी ठाकुर अध्यक्ष गोंड समाज खालसा राज, द्रोपती मरावी जनपद सदस्य, अघन सिंह भोई अध्यक्ष सवरा समाज भोगड़ीह , गणेश ठाकुर अध्यक्ष भैना समाज, नरसिंह कवर समाज प्रमुख कवर समाज , लक्ष्मण सिंह सिदार अध्यक्ष गोंड समाज भटगांव, गंगाधर सिदार सामिल हुए।
युवा प्रभाग एवं आदिवासी सेना के कार्य कर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत बिलाईगढ़ बस स्टैंड से बाइक रैली और आतिशबाजी के साथ स्वागत करते कार्यक्रम स्थल पहुंचे और मंच पर उपस्थित आदिवासी समाज के बहनों ने अतिथियों का स्वागत आदिवासी परारंपरा के अनुसार आरती कर स्वागत की।
कार्यक्रम का शुभ आरंभ समाज के ईष्ट देवी देवताओ की पूजा अर्चना कर की । और संगोष्ठी में अतिथियों की स्वागत में बच्चो ने आदिवासी लोक नृत्य प्रस्तुत किया।
आदिवासी समाज जन जागरण एवम संगोष्ठी को मुख्य अतिथि सुभाष परते प्रदेश अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी की उपस्थिति बता करा है कि आदिवासी समाज बिलाईगढ़ में एकजुट है, ऐसे ही एकजुटता बनाए रखे । आदिवास समाज प्राकृतिक की रक्षक है , समाज के लोगो के साथ कुछ भी अन्याय नहीं सहेंगे। हर मोर्चे पर समाज के लोग लड़ने के लिए तैयार है। हम भोले भाले आदिवासियों को गैर आदिवासी लोग आसानी से ठग लेते है। हमे गैर आदिवासी लोगो से बचकर रहना है। समाज की ताकत हम अब की एकजुटता है। असल मे समाज की दशा और दिखा को शिक्षा और व्यवसाय ही बलत सकते है। हम सब को इस ओर जोर देने की जरूरत है।
हमारे पुरखों ने इस देश की आजादी के लिए बलिदान दिए है हमे किसी से डरने की जरूरत नहीं है। हम इस देश का मूल निवासी है।
प्रदेश उपध्यक्ष युवा प्रभाग सहदेव सिंह सिदार ने कहा कि आदिवासी समाज में व्याप्त नशा को हम सब को त्याग करने की जरूरत है । इससे घर परिवार में कलेश समा जाते है और लोग बर्रबादी हो जाते है। जिसका प्रभाव बच्चो मे पड़ते है । जिसके कारण बच्च विकास नही हो पाते है। सिदार ने उपस्थित समाज प्रमुखों से आग्रह किया कि समाज के शोक कार्यक्रम में शराब पीकर शोकाकुल परिवार को अपमानित करने वाले के प्रति सामाजिक कार्यवाही सुनिश्चित करे ताकि शोकाकुल परिवार में अपमानित महसूस ना हो।
सामाजिक संगोष्ठी में गोंड समाज के सचिव बृजभान जगत ने कहा कि हमारे समाज ऐसा आर्थिक रूप से कमजोर समाज है। समाज के लोग जन्मों उत्सव षष्ठी , दशकर्म , शादी ,सहित सामाजिक कार्यक्रम में फिजूल खर्ची से बचे। दाह संस्कार में परिवार वाले के शिवाय संबंधी लोग कपड़े ना देकर आर्थिक सहायता करे। , शादी में कपड़े ना बाटे यह भी एक प्रकार की महज दिखावा है। जो कपड़े आप लोग देते है उसे ज्यादातर लोग उपयोग ही नही करते है वे घूमता रहता है।
संगोष्ठी को संबोधित अर्चना सिदार, ईश्वरी ठाकुर, जवाहिर खैरवार, जय सिंह ओटी, जय सिंह नाग ,विश्वनाथ सिदार आदि समाज प्रमुख ने भी संबोधित किया और समाज की एकजुटता और विकास की बाते की।
आदिवासी समाज जन जागरण एवम संगोष्ठी कार्यक्रम के इस मंच पर आदिवासी सेना की गठन किया गया जिसमे बिलाईगढ़ ब्लाक अध्यक्ष डिसुनाथ सिदार एवं सारंगढ़ ब्लाक अध्यक्ष रोहित सिदार को बनाए गए। और समाज के प्रतिभा वान बच्चो का सम्मान किया गया।
आदिवासी समाज जन जागरण एवम संगोष्ठी को सफल बनाने में जितेंद्र सिदार, लक्ष्मी नारायण सिदार , गोपाल सिदार, त्रिनाथ सिदार, रामलाल सिदार , गोविंद सिदार, राजेंद्र सिदार, देव सिदार, रामकुमार सिदार, चंद्रशेखर कंवर , ,गंगाधर सिदार,
,राजेंद्रदर , घनश्याम ,जय सिदार, संतकुमार ठाकुर ,संतोष , शोभाराम , देव प्रसाद ,महेश नाग संतराम नाग , बुद्धेश्वर सिदार धनीराम सिदार,श्याम लाल ,दीपक सिदार,सोभाराम खैरवार ,खेमसिंह कंवर शिव कुमार कंवर ,लखन कंवर ,टीकाराम कंवर ,यशपाल कंवर डायमन कंवर ,खिलेंद्र सिदार सहित आदि समाज प्रमुख एवम अंचल वासियों का विशेष सहयोग रहा