
रायपुर । हरेंद्र बघेल । छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को भी बारिश हुई। वहीं अब मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
Rain Alart:मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो 7 सितंबर की सुबह 8 बजे तक इन जिलों में जोरदार वर्षा होने की संभावना है। इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
Rain Alart:इन 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Rain Alart:मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश के राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर और सुकमा जिले में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।
Rain Alart:बताया जा रहा है कि प्रदेश में आगामी 2 दिनों ताक मानसून सक्रिय रहेगा तथा भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
Rain Alart:आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तरी प्रायद्वीपीय, मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में सक्रिय मानसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है।
Rain Alart:जानिए कैसा रहेगा मौसम
Rain Alart:मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों में देश के कई राज्यों में जोरदार बरसात होने के आसार हैं। 6 से 8 सितंबर के बीच महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
Rain Alart:इन राज्यों होगी भयंकर बरसात
छत्तीसगढ़: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 5 से 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ में और 06 सितंबर को विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश: 05-09 सिंतबर के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में हल्की/मध्यम व्यापक वर्षा होगी। वहीं बारिश के साथ ही आंधी चलने और बिजली गिरने के की भी संभावना है।
महाराष्ट्र: 05-08 सिंतबर के दौरान मराठवाड़ा में और 07-09 तारीख को कोंकण और गोवा में वर्षा होगी। वहीं 06-09 सितंबर के दौरान मध्य महाराष्ट्र में और 08 सितंबर को गुजरात में हल्की/मध्यम व भारी वर्षा होने की संभावना है।
पूर्वोत्तर राज्य: 08 और 09 सितंबर को असम और मेघालय में और 07-09 सितंबर के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा/गरज के साथ छिटपुट भारी वर्षा की संभावना है।
पश्चिम बंगाल: 05 से 07 तारीख के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की/मध्यम व्यापक से व्यापक वर्षा/आंधी और बिजली गिरने के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
ओडिशा: 05-08 सितंबर के दौरान ओडिशा, 05 और 08 सितंबर को झारखंड और 05-09 सितंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, 05 सितंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
आंध्र प्रदेश: 05 और 06 तारीख को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में, 05-07 तारीख के दौरान तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में हल्की/मध्यम व्यापक वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।