
गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी: मतदान केंद्रों के सत्यापन प्रतिवेदन और रूट चार्ट की कलेक्टर ने की समीक्षा
विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी: मतदान केंद्रों के सत्यापन प्रतिवेदन और रूट चार्ट की कलेक्टर ने की समीक्षा
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 05 सितंबर 2023/
आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न कराने सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने सेक्टर अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत मतदान केंद्रों और रूट चार्ट के सत्यापन प्रतिवेदन की सेक्टर वार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को सुरक्षित रूप से मतदान केंद्रों तक पहुंचाने और वापस लाने की जवाबदारी सेक्टर अधिकारियों की होती है। इसके लिए मतदान दलों को सुगमता से मतदान केंद्रों तक पहुंचाने और मतदान के बाद वापस लाने मतदान केंद्रो का अलग-अलग रूट चार्ट बनाया गया है।
कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों द्वारा प्रस्ततु सत्यापन प्रतिवेदन की समीक्षा के दौरान पहुंच मार्गो में गड्ढे आदि को संबंधित निर्माण विभागों-लोक निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, ग्राम पंचायत, वन विभाग को मिट्टी, मुरूम, डामर आदि से एक सप्ताह के भीतर मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मरम्मत योग्य मतदान केंद्रो की मरम्मत, रंग रोगन एवं सभी मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, छाया, शोचालय, रैम्प, नेट कनेक्टिविटी आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं जनपद सीईओ को मतदान केंद्रों और रूट चार्टो का अवलोकन कर अंतिम रूप प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए।
जिले में कुल 306 मतदान केंद्र बनाए गए है। इनमें 242 मतदान केंद्र मरवाही विधानसभा क्षेत्र और 64 मतदान केंद्र कोटा विधानसभा क्षेत्र में शामिल है। दोनो विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में कार्य सम्पादन हेतु 28 सेक्टर अधिकारी और 48 रूट बनाए गए है। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद रूप तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलेराम डाहिरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री के पी तेंदुलकर सहित सभी सेक्टर अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।