बिलासपुरलोकप्रिय

तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूल जा रहे साइकिल सवार भाई – बहन को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत, आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने किया चक्काजाम, दुकानदारों को दौड़ा – दौड़ा कर पीटा

CG ACCIDENT BREAKING : तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूल जा रहे साइकिल सवार भाई – बहन को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत, आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने किया चक्काजाम, दुकानदारों को दौड़ा – दौड़ा कर पीटा

बिलासपुर। मनीषा पटेल । CG ACCIDENT BREAKING : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में दर्दनाक हादसा हुआ है। काल बनकर घूम रहे शनिवार को यमराज रूपी ट्रेलर ने रॉन्ग साइड से फर्राटे भरते हुए, स्कूल जा रहे साइकिल सवार दो भाई बहन को बुरी तरह रौंद दिया। घटना के बाद दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी। इधर घटना से नाराज क्षेत्रवासियों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया।आलम ये है कि आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने बन्नाक चौक में चक्काजाम करके तीन अलग अलग मार्गों को ब्लॉक कर दिया है। वहीं मौके पर टायर जलाने के साथ लोग दुकानदारों को दौड़ा – दौड़ा कर पीट रहे है।

घटना शनिवार की सुबह तकरीबन 8:30 बजे की है, नयापारा में रहने वाले भाई बहन आयुष केंवट और भावना केंवट एक साइकिल में सवार होकर सिरगिट्टी स्थित शासकीय स्कूल जा रहे थे।दोनो बच्चे बीसी फर्टिलाइजर के पास पहुंचे ही थे कि सामने पेट्रोल पंप के पास से गलत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने दोनों बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया।

वहीं दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रेलर चालक ट्रेलर सहित फरार हो गया था।जिसे बाद में कोरमी में पकड़ लिया गया।चक्काजाम पर बैठी भीड़ 10 लाख मुआवजे व सड़क में ब्रेकर बनाने की मांग पर भी अड़ी हुई है। मौके पर तहसीलदार,,एसडीएम व स्थानीय जन प्रतिनिधि मामले को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button