मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को 7 दिन की ED रिमांड पर भेजा गया,जानिए क्या है पूरा मामला …

मऊ सदर से विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें 7 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया है। ये रिमांड आज शाम से शुरू होगी। बता दें कि पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी से हालही में प्रयागराज के ईडी दफ्तर में पूछताछ की गई थी।
ईडी ने अब्बास से 9 घंटों तक पूछताछ की थी, फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान ईडी दफ्तर के बाहर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात थी। अब्बास के अलावा ईडी ने उनके ड्राइवर करंडा गाजीपुर निवासी रवि कुमार शर्मा से भी पूछताछ की थी। ईडी ने अब्बास से मुख्तार से जुड़े मनी लांड्रिंग केस के सवाल पूछे थे और उनका बयान दर्ज किया था।
लुकआउट नोटिस हुआ था जारी
बता दें कि मनी लॉन्डरिंग केस में विधायक अब्बास के खिलाफ 11 अक्टूबर को ईडी ने लुक आउट नोटिस जारी किया था। इसके बाद जब उनसे पूछताछ शुरू हुई तो शुक्रवार दोपहर दो बजे से लेकर देर रात तक जारी रही। अब्बास से पूछताछ की वजह से ईडी ऑफिस में भी काफी गहमा गहमी रही। मुख्तार के तमाम समर्थक आसपास घूमते रहे।