लोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

22वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का भव्य समापन

22वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का भव्य समापन

भटगांव : के पी पटेल :- 22वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का भव्य रंगारंग समापन हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि भागीरथी चंद्रा महिला बाल विकास कार्यक्रम की अध्यक्षता शिहान वरुण पाण्डेय अध्यक्ष राज्य कराटे संघ प्रदेशाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप मे राजकुमार सोनवानी,रामकुमार साहू के अलावा कार्यक्रम सयोजक छेदी लाल साहू अध्यक्ष जिला कराते संघ एवं सिकारान के प्रदेश अध्यक्ष,सतनामी समाज के ,कवि एवं साहित्यकार डीजेन्द्र कुर्रे,महिला प्रभारी रानू मैडम,सन्तोष जोल्हे,गायक सिमून खुटे,खगेन्द्र कुर्रे ,तुलाराम भास्कर मुख्य रूप से उपस्थित थे।फाईनल मैच समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

उक्त राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में 22 जिलों से लगभग 400 महिला,पुरूष,खिलाड़ी,ऑफिसियल,कोच,मैनेजर भाग लिए । कार्यक्रम के संयोजक छेदी लाल साहू, ने बताया कि यह चेम्पियनशिप मिनी वर्ग,सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर वर्ग के अलग अलग आयु एवं वजन वर्गों में काता (सीक्वेंस) एवं कुमिते (फाइट) का चेम्पियनशिप में 22जिलों के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया।महासमुंद कोच डिजेन्द्र कुर्रे, वीरेन्द्र डडसेना, जगन्नाथ साहू की अगुवाई में महासमुंद से 18 मैडल जीतकर जिले का नाम रौशन किये है जिसमें 10 गोल्ड 5सिल्वर 3 ब्रांज मेडल जिते है. 

आयोजन सम्बंधित औपचारिक व्यवस्था आवास,भोजन,स्वल्पाहार,पुरस्कार,प्राथमिक चिकित्सा आदि की व्यवस्था पूर्ण रूप से थी।लम्बी अंतराल के पश्चात होने वाली इस कराटे चेम्पियनशिप के लिए आयोजन कमेटी एवं खेल प्रेमियों में उत्साह देखने को मिला।शिहान वरुण पाण्डेय ने सभी खिलाड़ियों से अपील किया की आने वाले समय में कराते को और मजबूत बनाना है तो ज्यादा से ज्यादा कराते ट्रेनिंग सेंटर खुलनी चाहिए।जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी और सशक्त और मजबूत रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन कोच डिजेन्द्र कुर्रे के द्वारा किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button