बेरला वार्ड 02 के जनसेवक नितेश सोनी ने बेरला कोविड सेंटर को दान किये 5 नग वेपोलाइजर मशीन, मरीजो को नही होगी भाप लेने में दिक्कत
बेरला वार्ड 02 के जनसेवक नितेश सोनी ने बेरला कोविड सेंटर को दान किये 5 नग वेपोलाइजर मशीन, मरीजो को नही होगी भाप लेने में दिक्कत
बेरला (बेमेतरा ) – कोरोना वायरस महामारी बीमारी के इस कठिन समय में मरीजो के प्रति जागरूक होकर बजरंग दल जिला सह संयोजक श्री राम मेडिकल बेरला के प्रो.नितेश सोनी ने बेरला कोविड सेंटर को स्वयं से दिए 5 नग वेपोलाइजर मशीन व जनसेवक नितेश ने वेपोलाइजर मशीन शौप कर कहा कोरोना वायरस बीमारी बहुत ही भयानक रूप ले चुकी है और छत्तीसगढ़ राज्य व जिले के साथ साथ अब बेरला नगर में भी मरीजो की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है मरीजो के प्रति डॉक्टर भी बेहत ख्याल रख रहे है अपनी ड्यूटी कर रहे है साथ ही बेरला नगर के कुछ दान दाताओ द्वारा बेरला कोविड सेंटर को कुछ न कुछ सहयोग कर रहे है मैं भी अपना एक छोटा सा प्रयास कर मरीजो के लिए 5 नग वेपोलाइजर मशीन बेरला कोविड सेंटर को डॉ. गुलशन मांडले के हाथों शौप दिए जिससे अब मरीजो को भाप लेने में कोई दिक्कत न हो साथ ही जल्द स्वस्थ होकर मरीज घर जा सके ऑक्सीजन सिलेंडर भी कुछ लोगो के द्वारा दिया गया आप भी एक कदम इस सहयोग की ओर बढ़ाये। साथ ही नगर उपाध्यक्ष भारत भूषण साहू,आशीष सोनी, राकेश सोनी, बलराम यादव सहित स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ मौजूद रहे.
वर्सन..
ऑक्सीजन के साथ साथ कोविड के मरीजो को भाप भी आवश्यक है मरीज अपने स्वयं से खरीदकर लेते थे, भाप कुछ लोगो को अब सुविधा अस्पताल से भी मिलेगी, इस लिए एक छोटा सा प्रयास मेरे द्वारा किया गया।
नितेश सोनी जनसेवक बेरला (बेमेतरा )