
Mahasmund Crime : लाखों के अवैध गोवा शराब के साथ दो शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
महासमुंद। Mahasmund Crime : जिले के सायबर सेल और सिंघोड़ा पुलिस ने उड़ीसा बडगढ़ से उत्तर प्रदेश पासिंग की आयसार ट्रक में भूसे की आड़ में शराब तस्करी करने वाले दो शराब तस्कर को महासमुंद जिले के नेशनल हाईवे 53 के रेहटी खोल के पास गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि मामले का खुलासा करते हुए एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बता कि सायबर सेल और सिंघोड़ा पुलिस ने अजय कुमार पिता गिरजा शंकर 25 साल सकिन मानपुर जिला कानपुर उत्तर प्रदेश और बादल मंडल पिता दीपक मंडल 25 साल ने ट्रक में भूसे के भीतर अंग्रेजी गोवा शराब 400 पेटी जिसकी लगभग कीमत 34 लाख 56 हजार कीमत की शराब बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 34(2),59(क) का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही थी।