कला संकाय प्रशिक्षित कल्याण संघ एवं बीएड डीएड प्रशिक्षण संघ के संयुक्त तत्वाधान मे विभिन्न मांगो को लेकर बिलासपुर मे प्रदेश व्यापी प्रदर्शन

कला संकाय प्रशिक्षित कल्याण संघ एवं बीएड डीएड प्रशिक्षण संघ के संयुक्त तत्वाधान मे विभिन्न मांगो को लेकर बिलासपुर मे प्रदेश व्यापी प्रदर्शन
33000 हजार शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जल्दी जारी करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम से सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर – कला संकाय प्रशिक्षित कल्याण संघ एवं बीएड डीएड प्रशिक्षण संघ के संयुक्त तत्वाधान मे विभिन्न मांगो को लेकर बिलासपुर मे 18 जनवरी को शाम 5 बजे से रात 7 बजे 2 घंटे तक व्यापक रैली निकालकर प्रदर्शन किया. जहाँ संघ के केवल कुछ घंटो के आवाहन पर बिलासपुर सहित पुरे छत्तीसगढ़ के हजारों बेरोजगार बीएड डीएड साथी एक साथ सड़क पर उतर गए और व्यापक रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए 33000 हजार शिक्षक भर्ती की मांग करते हुए विज्ञापन जल्दी जारी करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया.
आपको बताते दे कि मोदी की गारंटी में 57000 हजार शिक्षक भर्ती का वादा घोषणा पत्र में किया गया था तत्कालीन शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने 33 हजार शिक्षक भर्ती की घोषणा विधानसभा में किया था जिसे विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने 6 महीना में पूर्ण करने का आश्वासन दिया था।
लेकिन घोषणा के 10 महीना बाद भी विज्ञापन जारी नहीं होने से अभ्यर्थी हताश और निराश है। हजारो अभ्यर्थियों की उम्र सीमा पार होने वाला है अतः यथाशीघ्र भर्ती का विज्ञापन जारी करे।
कला संकाय प्रशिक्षित कल्याण संघ एवं बीएड डीएड प्रशिक्षण संघ की मांग निम्न हैं…
1)33000 शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जल्दी जारी हो।
2) कला संकाय और विज्ञान संकाय के सभी रिक्त पदों पर भर्ती हो।
3)व्याख्याता और शिक्षको के पदों की संख्या बहुत कम है जिसे बढ़ाकर क्रमशः ही 6000-8000 किया जाए।
4) ग्रन्थपाल, व्यायाम शिक्षक कृषि शिक्षक, छत्तीसगढ़ी भाषा और विज्ञान प्रयोगगशाला के
रिक्त पदों पर भर्ती किया जाए।
5) आरक्षित वर्ग को न्यूनतम योग्यता में 5% की छूट। की छूट दिया जाए।
6) व्याख्याताओं हिंदी, संस्कृत अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान अर्थशास्त्र की भर्ती जो साल से नहीं आया है विशेष रुप से इन पदों पर भी भर्ती किया जाए।
7) शिक्षकों की भर्ती रिक्त पदों के आधार पर प्रतिवर्ष किया जाए।
8) सभी युवाओं ने हताशा और निराशा के कारण जल्द से जल्द शिक्षक भर्ती नहीं आने पर उग्र आंदोलन करने की बात कहीं।
इन सभी विषयों पर कला संकाय प्रशिक्षित कल्याण संघ और प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ के सदस्यों ने 33000 भर्ती का नोटिफिकेशन निकालने की मांग किया गया है और जल्दी नोटिफिकेशन नहीं आने पर नगरी निकाय चुनाव में बीजेपी के सदस्यता छोड़ने और वोट नहीं देने का और हर गांव में डीएड बीएड प्रशिक्षित साथी एक जुट होकर बीजेपी का बहिष्कार और वोट नहीं देने के लिए घर-घर जाएंगे।
अब उपर्युक्त मांगो को लेकर छत्तीसगढ़ शासन क्या रुख अपनाती है. क्या नगरीय और पंचायत चुनाव के पहले बीएड डीएड वालो ख़ुश कर पायेगी?
क्या सरकार 33000 हजार शिक्षक भर्ती चुनाव के पहले घोषणा कर पायेगी. छत्तीसगढ़ मे लगभग 1.50 लाख बीएड डीएड योग्यता वाले युवा युवती है जो 33000 हजार और 57000 शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे है. यहाँ तक अधिकांश लोग प्राइवेट नौकरी को छोड़कर आस लगाते हुए शिक्षक भर्ती की तैयारियां मे जुट गई .अब देखना लाजमी होगा की इस प्रदर्शन के बाद छत्तीसगढ़ शासन क्या रणनीति अपनाती है.
कला संकाय कल्याण संघ व डीएड बीएड प्रशिक्षण संघ के पदाधिकारी कामेश्वर यादव (प्रदेश अध्यक्ष), अरविंद आर्य, अमन यादव (जिलाध्यक्ष रायपुर), संजय कश्यप (जिलाध्यक्ष जांजगीर चाम्पा), हेमंत कुमार (बिलासपुर जिला संरक्षक व व्यवस्थापक), पूजा (दुर्ग संभाग अध्यक्ष), मधु यादव (जिलाध्यक्ष बिलासपुर), कविता पटेल, कुसुम दीवान, आकाश तिवारी, तीर्थराज साहू, मलय चौहान, भावेश साहू, डेविड डहरिया, सेवक साय व सभी सदस्यों ने गाँधी चौक बिलासपुर से शिव टॉकीज चौक बिलासपुर तक मोदी जी की गारंटी व 33,000 शिक्षक भर्ती जल्द से जल्द किये जाने हेतु ध्यानाकर्षण रैली निकालकर सरकार को उनके किये गए वादों और दावों पर प्रकाश डाला है.