रायपुरलोकप्रिय

अब छत्तीसगढ़ के होनहार अभ्यर्थियों के लिए आईएएस बनने के लिए 27 अगस्त को निःशुल्क कोचिंग का होगा प्रारम्भ

अब छत्तीसगढ़ के होनहार अभ्यर्थियों के लिए आईएएस बनने के लिए 27 अगस्त को निःशुल्क कोचिंग का होगा प्रारम्भ

जिले के सभी विद्यार्थियों को मिलेगी अटैन आईएएस के सहयोग से निःशुल्क यूपीएससी कोचिंग

रायपुर / हरेंद्र बघेल – छत्तीसगढ़ : अब छत्तीसगढ़ के होनहार अभ्यर्थियों के लिए आईएएस बनने के लिए 27 अगस्त को प्रोमिस टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले के सभी विद्यार्थियों को मिलेगी अटैन आईएएस के सहयोग से निःशुल्क यूपीएससी कोचिंग ,राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत भी नई दिल्ली से तैयारी हेतु राज्य के अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के 50 होनहार अभ्यर्थियों के चयन परीक्षा के लिए पंजीयन जारी है.

अटैन आईएएस के प्रमुख संकाय श्री समान शेखर , पूर्व आईएएस 2002 और अटैन आईएएस के संकाय और समन्वयक श्री उमेश महिलानी , सीईओ सीजीएस रायपुर ने सभी इच्छुक एवं पात्र विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील किया गया है.

युवा कैरियर निर्माण योजना तथा अन्य किसी भी सरकारी कोचिंग /पहल से ऐसे लाभान्वित अभ्यर्थी जो पिछले 5 वर्षों में कभी भी प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें है सीधे कोचिंग पहल में शामिल होने की पात्रता है.

अटेन आईएएस पूर्व और सेवारत आईएएस, आईआरएस, आईआरटीएस आदि सिविल सेवकों और उत्कृष्ट शिक्षाविदों की एक पहल है, जो विद्यार्थियों /अभ्यर्थियों को आईएएस परीक्षा में उनकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग और पूर्ण सहायता प्रदान करती है।

नागपुर में स्थित अटेन आईएएस पूर्व और सेवारत आईएएस, आईआरएस, आईआरटीएस आदि सिविल सेवकों और उत्कृष्ट शिक्षाविदों की एक पहल है जिसका उद्देश्य और मुख्य रूप से मध्य भारत के छात्रों को सेवा प्रदान करते हुए उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग प्रदान करना है, जो उन्हें नई दिल्ली या देश के किसी अन्य स्थान से बेहतर मिल सकती है।

“प्रॉमिस” कार्यक्रम में चयनित ‘होनहार’ छात्रों/अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा से मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार तक ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से पूरी तरह से मुफ्त उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग प्रदान की जाएगी। उन्हें पूर्णतः निःशुल्क पठन सामग्री, परीक्षण एवं परीक्षण विश्लेषण तथा उत्तर लेखन अभ्यास भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा रायपुर के अभ्यर्थियों के लिए विशेष रूप से सीजीएस रायपुर एवं/अथवा सेंट्रल लाइब्रेरी/नालंदा परिसर में साप्ताहिक शंका समाधान, टेस्ट, मुख्य संकायों, अधिकारियों और टॉपर्स के द्वारा विशेष मार्गदर्शन और कक्षाएं मासिक रूप से आयोजित किए जाने की योजना है।

प्रॉमिस पहल के तहत निःशुल्क कोचिंग का लाभ उठाने वाले होनहार अभ्यर्थियों की अधिकतम संख्या पर कोई सीमा निर्धारित नहीं है बल्कि सभी होनहार और प्रामिसिंग विद्यार्थियों का चयन प्रस्तावित है। ऐसे होनहार विद्यार्थियों की पहचान अटेन आईएएस द्वारा 27 अगस्त 2023 | रविवार | 11 से 12 बजे के दौरान Attain IAS एप पर एक संक्षिप्त ऑनलाइन ‘प्रॉमिस टेस्ट के माध्यम से की जा रही है।

राज्य के सभी सिविल सेवा अभ्यर्थी और विभिन्न महाविद्यालयों , जिला ग्रंथालय और अन्य संस्थाओं में अध्ययनरत स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थी , अटेन आईएएस वेबसाइट लिंक https://attainias.com/promise-initiative पर पंजीकरण करने के पश्चात 27 अगस्त 2023 | रविवार | 11 से 12 बजे के दौरान Attain IAS एप ( लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.testseries.learnattainias ) के माध्यम से उक्त ‘प्रॉमिस टेस्ट में शामिल हो सकते हैं ।

प्रामिस पहल से निश्चित ही जिले और राज्य के कई जरुरतमंद और होनहार अभ्यर्थियों को उनके कॉलेज के दिनों से ही और जिले में रहकर भी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी) की तैयारी के लिए निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण कोचिंग और मार्गदर्शन का अवसर मिल पाएगा और जिससे उनकी ससमय सफलता सुनिश्चित हो सकेगी और शासन के मनसा के अनुरूप अब किसी भी होनहार (प्रतिभाशाली) अभ्यर्थी को पैसे की कमी के कारण कोई नुकसान नहीं उठाना नहीं पड़ेगा और उन्हें आईएएस परीक्षा में प्रतिस्पर्धा करने और सफल होने के लिए समान अवसर मिलेगा।

गौरतलब है की छत्तीसगढ़ शासन , आदिम जाति कल्याण विभाग के राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत भी वर्ष 2023-24 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की नई दिल्ली से तैयारी हेतु राज्य के अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के 50 होनहार अभ्यर्थियों ( जिसमें प्रत्येक श्रेणी में 33 % महिलाओं के लिए आरक्षित है ) का चयन किया जाना है जिसके प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2023 है । दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी के इच्छुक जिले और राज्य के उक्त वर्ग के इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी शीघ्र ही https://hmstribal.cg.nic.in/RYUY_UPSC/InstructionPage.aspx के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते हैं।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं बलौदाबाजार भाठापारा जिले के इच्छुक अभ्यार्थी नगर पंचायत भटगांव मे संचालित प्रज्ञा इंस्टिट्यूट से विस्तृत जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button