पुष्पेंद्र कुमार साहू का एम बी बी एस में प्रथम प्रयास में चयन

पुष्पेंद्र कुमार साहू का एम बी बी एस में प्रथम प्रयास में चयन
भटगांव / बिलाईगढ़ / के पी पटेल – स्व श्री सीताराम साहू सेवा निवृत प्रधान पाठक के बड़े सुपुत्र केवल प्रसाद साहू अधिवक्ता एवम नोटरी के सुपुत्र पुष्पेंद्र कुमार साहू का एम बी बी एस में प्रथम प्रयास में चयन हुआ । उन्होंने निट 2023 में 526 अंक लाया था पुष्पेंद्र साहू शुरू से मेधावी छात्र रहा पुष्पेंद्र ने 12वी तक की पढ़ाई सैक्रेट हार्ट स्कूल बलोदाबाजार से आई सी एस सी बोर्ड से पूरा किया इनके चयन पर दादी पार्वती साहू , नाना भुवन लाल साहू से नी प्रधान पाठक , नानी श्रीमती ललिता साहू , मम्मी श्रीमती लीलावती साहू प्रधान पाठक , चाचा कामता प्रसाद साहू , प्रधान पाठक , चाची श्रीमती सोमवती साहू शिक्षिका , बुद्धेश्वर प्रसाद साहू , श्रीमती सावित्री साहू शिक्षिका , रामदुलार साहू , श्रीमती नीलिमा साहू शिक्षिका ,मामा खगेश साहू , ज्ञान प्रकाश साहू ,मौसा लखेश्वर साहू व्याख्याता , मौसी श्रीमती मांडवी साहू प्रधान पाठक , मुकेश साहू , श्रीमती चंद्रिका साहू , हेमंत साहू , श्रीमती मीरा साहू , डॉ चंद्रकिरण साहू , डॉ इंदु साहू , लक्ष्मीकांत साहू , पायल साहू , प्रशांत साहू , कु तारिणी साहू जीवन लाल रजक व्याख्याता ने बधाई एवम शुभकामनाएं दिए ।