
रायपुर / हरेंद्र बघेल / स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बूढ़ापारा गार्डन “हर की पौड़ी” के द्वारा झंडा-वंदन किया गया
आज 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बूढ़ापारा गार्डन “हर की पौड़ी” के द्वारा झंडा-वंदन किया गया।जिनके मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रमोद दुबे जी एवं अध्य्क्षता श्री मुकेश सोनी किन्दोई के द्वारा की गई।इसमें प्रमुख रूप से श्री दिपक शर्माजी,नवरत्न माहेश्वरी, अजय देवांगन,सुनील बंसल,उपेंद्र डुगरे, संयम अग्रवाल,आशीष व्यास,लोकेश सोनी,कमल धनगर, चेतन चावड़ा,मनोज राठी,ललित बागड़ी,सुनील गुप्ता, बलजीत,गोलू नायक,वर्षा देवांगन,अर्चना दृवेदी,राजश्री गवली,आकांक्षा शुक्ला, मधु अग्रवाल,अर्चना गोपेवार,सुनील कुमकुम जीवनानी,माथुर जी,मोहंती,संगीता अग्रवाल जैसे गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।