साईं न्यू पब्लिक स्कूल भटगांव मे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गयासांस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति

साईं न्यू पब्लिक स्कूल भटगांव मे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति
सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों के एक्स्ट्रा टैलेंट का विकास होता है – लक्ष्मी कांत देवांगन पार्षद वार्ड 6 नगर पंचायत भटगांव
भटगांव /बिलाईगढ़ / के पी पटेल – साईं न्यू पब्लिक स्कूल भटगांव मे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. जहाँ मुख्य अतिथि के रूप मे वार्ड -6 के पार्षद मजनू देवांगन द्वारा ध्वजारोहण, विशिष्ट अतिथि वार्ड -8 के पार्षद राजेश सिदार, वार्ड 15 के पार्षद दुस्यंत नवरंग, श्रमजीवी पत्रकार संघ भटगांव के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष रूप नारायण ठाकुर, सचिव योगेश केशरवानी इत्यादि उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि लक्ष्मी देवांगन (मजनू ) द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसके पश्चात अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन, उद्बोधन हुआ.जहाँ सभी अतिथियों ने बच्चों एवं स्टॉफ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उद्बोधन मे सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाये.
वहीँ मुख्य अतिथि लक्ष्मी कांत देवांगन (मजनू ) ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज मुझे आपके स्कूल मिलाकर 3 स्थानों पर ध्वजारोहण करने का शौभाग्य मिला. सभी बच्चों को आज देखकर बहुत खुशी मिला. मेरा स्कूल समय याद आ गया जहाँ हम श्री प्रेम भुवन प्रताप सिँह शासकीय स्कूल मे कार्यक्रम मे हिस्सा लेते थे और आज के दिन को बेशबरी से याद करते थे. और इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों के एक्स्ट्रा टैलेंट का विकास होता है.
वहीँ पत्रकार संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू ने सभी बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि आज साईं न्यू पब्लिक स्कूल चुरेला बिल्डिंग जर्ज़र होने से भटगांव स्थानांतरण हुआ और चुरेला के सभी बच्चों को हमारे नगर भटगांव मे पढ़ने का मौका मिला जो एक आश्चर्य से कम नहीं है क्योंकि इतने कम समय मे स्कूल को खड़ा करके इस प्रकार का आयोजन करना कहीं न कहीं डायरेक्टर, प्राचार्य और पुरे स्टॉफ की मेहनत है. चुरेला मे सबसे कम फीस मे यह स्कूल संचालित किया जा रहा था जहाँ वहा के गांव के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल मे पढ़ने का मौका मिला और आज भटगांव मे शिफ्ट होने पर यहाँ सभी प्रकार के सुविधा जैसे पिने का पानी, पार्किंग, खेलने का मैदान, अनुभवी एवं एडुकेटेड टीचर द्वारा अध्यापन इत्यादि सुविधाओं का लाभ मिल रहा है और स्कूल संचालन मे हमारे युवा पत्रकार साथी खिलेश्वर पटेल जो प्राचार्य के रूप मे सेवा दे रहे हैं जो स्कूल को बढ़ाने मे कड़ी मेहनत कर रहे हैं. आज करियर पॉइंट नेशनल स्कूल मे 1 वर्ष मात्र सेवा देने से और उनके मेहनत से स्कूल जब आगे बढ़ सकता है और बोर्ड का रिजल्ट भी शत प्रतिशत दे सकता है तो यहाँ के स्कूल व बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर नमिता यादव एवं प्राचार्य खिलेश्वर पटेल ने सभी बच्चों एवं स्टॉफ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिए और भव्य कार्यक्रम के लिए अपने स्टॉफ व स्कूल के बच्चों का आभार प्रगट किये. जो इतने कम समय मे इस प्रकार के भव्य कार्यक्रम किये.
वही सांस्कृतिक कार्यक्रम मे नर्सरी से 9 वीं तक के छात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति रही. जहाँ 10-12 एकल एवं ग्रुप डांस ने दर्शकों का मन मोह लिया तो कविता, भाषण, गीत ने स्कूल स्टॉफ और अतिथियों का दिल जीता. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ राजकिय गीत अरपा पैरी के धार से हंसीका पटेल, देविका, ज्योति, चांदनी ग्रुप से हुई.
आज के सफल कार्यक्रम आयोजित करने मे डायरेक्टर नम्रता यादव, असे. डायरेक्टर अरुण यादव प्राचार्य खिलेश्वर पटेल एवं स्टॉफ मे सह प्राचार्य प्रमोदनी पटेल, एकांटेंट जे. सी. यादव, माघवेंद्र लोधी सर, शिबू सर , सरोज सर , मधु यादव मैम, सोमिया यादव मैम, शिखा नाग मैम, स्मिता नाग मैम, शशि जायसवाल मैम इत्यादि का भरपूर सहयोग रहा.