गायत्री परिवार एवं प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के स्टॉफ व विद्यार्थियों द्वारा वृक्ष गंगा अभियान के तहत किये वृक्षारोपण

गायत्री परिवार एवं प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के स्टॉफ व विद्यार्थियों द्वारा वृक्ष गंगा अभियान के तहत किये वृक्षारोपण
तालाब किनारे लगाए 7 फलदार एवं छायादार वृक्ष
प्रज्ञा इंस्टिट्यूट द्वारा अभी तक 21 से अधिक पौधे लगा चुके जो आज वृक्ष बनकर तैयार हैँ,
डायरेक्टर के. पी. पटेल द्वारा अपने व परिवार के सदस्यों के जन्मदिवस व विवाह दिवस पर वृक्षारोपण करके लोगों को करते हैँ जागरूक
भटगांव / बिलाईगढ़ / के पी पटेल – नगर पंचायत भटगांव मे 15 वर्षो से संचालित बच्चो के सर्वांगीण विकास हेतु हमेशा से तत्पर प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर एवं युवा पत्रकार के. पी. पटेल द्वारा समय समय पर लोगों को जागरूक करने हेतु कुछ न कुछ कार्यक्रम करते रहते हैँ. आज गायत्री परिवार के युवा सदस्य एवं प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के स्टॉफ व छात्र छात्राओं द्वारा वृक्ष गंगा अभियान के तहत और डायरेक्टर के. पी. पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे 7 फलदार व छायादार वृक्ष सेठ तालाब किनारे लगाए गए. आपको बता दे कि इंस्टिट्यूट द्वारा अभी तक 21 से भी अधिक पौधे लगा चुके है जो आज वृक्ष बनकर तैयार हैँ और कुछ वृक्ष फल देना भी प्रारम्भ कर दिए है तो कुछ वृक्ष छाया.
डायरेक्टर के. पी. पटेल एक निर्भीक युवा पत्रकार भी है जो पत्रकारिता के क्षेत्र मे 6 वर्षो से लोगों के लिए सेवा करते भी आ रहे है और गायत्री परिवार मे जुड़कर बचपन से ही समाज सेवा के साथ लोकहित मे कार्य कर रहे है जिससे आज उन्हें लगातार 9 वर्षो के लिए बिलाईगढ विकासखंड का ब्लॉक समन्वयक के लिए पदभार भी दिए हैँ और वही जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ गायत्री परिवार व पटेल समाज का जिला मीडिया प्रभारी भी हैँ.
के. पी. पटेल एवं उनके टीम द्वारा कई सामाजिक कार्य भी किये है जैसे कफन दफ़न के जगह सहयोग राशि प्रदान करना, कोई भी समाज के सदस्य के मृत्यु होती है तो उनके परिवार का सहयोग करना, पुण्यतिथि मे वृक्षारोपण लगाना, जन्मदिवस एवं विवाहदिवस पर वृक्षारोपण लगाना, कफन कपडे को न जलाकर वृक्षारोपण के चारो ओर घेरा करके सुरक्षा प्रदान करना. पटेल समाज के 6 ग्रामो मे युवा संगठन तैयार करके सामाजिक हित मे कार्य करना, स्वछता अभियान, गरीब बच्चो को निःशुल्क एवं कम फीस मे कोचिंग कराना इत्यादि कार्य हैँ.
प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव मे प्रत्येक वर्ष 100 से अधिक विद्यार्थी कम फीस मे कोचिंग करते हैँ जहाँ लगभग 10 से भी अधिक स्टॉफ अपना पार्ट टाइम सेवा देते हैँ. इस वर्ष कक्षा 1 से 12 वीं तक लगभग 150 विद्यार्थी कोचिंग कर रहे हैँ. जहाँ हिंदी और अंग्रेजी माध्यम दोनों विषयो मे 10 स्कूल व 10 से भी अधिक गांव के बच्चे कोचिंग कर रहे हैँ. यहाँ सभी विषयो के लिए शिक्षक की व्यवस्था करते है ताकि बच्चे इधर उधर न भटके और एक साथ एक स्थान पर अपने विषयो की कोचिंग कर सके.
इस वर्ष 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड मे 100 प्रतिशत रिजल्ट देकर बच्चो ने अपने परिवार के साथ इंस्टिट्यूट का गौरव बढ़ाया. जहाँ 12 वीं मे प्रतिमा जायसवाल 82 प्रतिशत और 10 वीं मे वैशाली साहू ने 96 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किये.