महाविद्यालय बिलाईगढ़ में हुई पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन।

महाविद्यालय बिलाईगढ़ में हुई पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन।
बिलाईगढ़ / शैलेन्द्र- देवांगन / शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में मतदाता जागरूकता गतिविधि के तहत पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने बड़ी रूचि के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्रों के द्वारा लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए अति मनमोहक चित्र बनाए गए तथा मतदाता जागरूकता विषय पर स्वरचित स्लोगन सुंदर अक्षरों में लिखे गए।
इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका में प्राध्यापकगण श्री जिवेन्द्र कुमार राठौर (सह. प्राध्यापक राजनीति विज्ञान), श्री तुलेश्वर सिंह ध्रुव (सह. प्राध्यापक समाजशास्त्र), श्री दीपक कुमार कुर्रे (अति. व्या. वनस्पति शास्त्र), श्रीमती दूजबाई भारद्वाज (अति. व्या. रसायन शास्त्र), श्री ईसल खाण्डे (अति. व्या. अँग्रेजी) एवं श्री रंजीत सिंह (ज. भा. शि. समाजशास्त्र) उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आयोजन स्वीप नोडल श्री पंकज साहू (सह. प्राध्यापक भूगोल) के मार्गदर्शन में गतिविधि प्रभारी श्री रंगनाथ यादव (अति. व्या. इतिहास) तथा सुश्री सुष्मिता देवांगन (ज. भा. शि. वनस्पति) के द्वारा किया गया।