
गायत्री चेतना के केन्द्र पत्थलगांव का आज शुभारंभ करेंगेे डॉ. चिन्मय पंडया जी…
पत्थलगांव : पत्थलगांव के अंबिकापुर रोड मे बन रहे भव्य गायत्री चेतना केन्द्र का शुभारंभ करने शांतिकुंज हरिद्वार से डॉ.चिन्मय पंडया का आज आगमन होगा। आज यहा की स्थानीय पंचायती धर्मशाला मे गायत्री परिवार के अलावा शहर के वरिष्ठ नागरिको की उपस्थिती मे विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ था,जिसमे गायत्री परिवार के लोगो ने भव्य गायत्री चेतना केन्द्र के निर्माण एवं उसमे खर्च हुये रूपयो की जानकारी सांझा की। वरिष्ठ सदस्य दौलतराम चौहान ने बताया कि गायत्री चेतना केन्द्र की प्राण प्रतिष्ठा 21 अक्टूबर को शांतिकुंज हरिद्वार से पहुंच रहे डॉ चिन्मय पंडया की उपस्थिती मे संपन्न होगी। उन्होने बताया कि इस मौके पर आस-पास क्षेत्र के हजारो लोगो के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसकी तैयारियों को लेकर यहा की स्थानीय धर्मशाला मे एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसकी सतत् निगरानी संस्था के वरिष्ठ पवन अग्रवाल द्वारा की जा रही थी। कोरोना काल के बाद यह छत्तीसगढ़ का एक बड़ा कार्यक्रम होगा जिसमे छत्तीसगढ़ के कोने कोने से हजारों की संख्या गायत्री परिवार के परिजनों की पहुंचने की संभावना है।