लोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

सरसींवा भटगांव 15 किलोमीटर की दूरी तक बना मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बनी मानव श्रृंखला

सरसींवा भटगांव 15 किलोमीटर की दूरी तक बना मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बनी मानव श्रृंखला

परदेस नही जाव जी ,बोट देहे बर आंव जी।। का गगन चुम्बि नारा गूंजता रहा।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ / के पी पटेल – —कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में 12 अगस्त 2023 शनिवार को प्रातः 09 बजे सरसींवा से लेकर भटगांव तक पूरी 15 किलोमीटर तक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूली छात्र/छात्राओं स्कूलों कालेजों के शिक्षकों एवं सारँगढ़-बिलाईगढ़ जिला के अधिकारी कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता का धुन ,स्लोगन, नारा, गीत आदि के माध्यम से सड़क में गुजरने वाले लोगों स्थानीय नागरिकों को मतदान के लिए जागरूकता का सन्देश देते हुए मानव श्रृंखला आयोजित हुई। वाहन से मतदाता गीत और स्लोगन नारा परदेस नही जाव जी,बोट देहे बर आंव जी।।

सारंगढ-बिलाईगढ़,सब्बो जाबो वोट देहे बर का लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार लगातार किया गया।।

इस मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बनाये गए मानव श्रृंखला में हरिशंकर चौहान नोडल डिप्टी कमिश्नर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ बिलाईगढ़ एस.डी.एम डॉ स्निग्धा तिवारी बिलाईगढ़ भटगांव तहसीलदार अर्पण कुर्रे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस. एन. साहू बिलाईगढ़ व विकासखंड नोडल बालवाड़ी एवं संकुल समन्वयक भटगांव संजीव राजेत्री, प्राचार्य वीरेंद्र जायसवाल, बी एल कुर्रे, प्रियतम भारद्वाज, अभय पांडे,कमलेस्वर साहु, अशासकीय शालाओं के सन्स्था प्रमुख एवं प्राचार्य विशंभर साहू , सुदर्शन मानिकपुरी, के. पी. पटेल, नरेश चौहान सहित संकुल समन्वयक गौरी शंकर कर्ष, भगवान दास दुबे,गोरेलाल सहाय, प्रश्नन चंद्रा, शशी चंद्रा, बुदेस्वर कश्यप,मुरलीधर प्रजापती, वेदप्रकास पटेल,नवल दुबे, शंभु टन्डन, अमित केसरवानी, चैतन्य साहू, भागवत साहू,कुमार भारतीय, खगेस्वर मनहर,मनवा राम रात्रे इत्यादि उपस्थित रहें.

वहीं श्री प्रेम भुवन प्रताप सिँह शासकीय मैदान मे श्री प्रेम भुवन प्रताप सिँह स्कूल के छात्र, आत्मानंद स्कूल के छात्र एवं छात्राएँ एवं शासकीय कन्या स्कूल के छात्राओ ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक किये एवं मेन रोड मे स्थित विभिन्न शासकीय व निजी स्कूल ने रोड किनारे मानव श्रृंखला बनाकर मतदान सम्बंधित स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया.

◼️मतदाता जागरूकता अभियान हेतु स्लोगन नारा से गुंजा भटगांव सरसींवा…

बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता ।।

चाहे नर हो या हो नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी ।।

घर घर में सन्देश दो, वोट दो वोट दो ।

अंकल-आंटी मान जाओ,

वोट डालोगे कसम खाओ ।।

सारे काम छोड़ दो.

सबसे पहले वोट दो ||

बच्चा बच्चा करे पुकार,

वोट डालना तुम हर बार ।।

एक वोट भी रह न जाय, आओ ये करके दिखलाएं ।।

जन जन को चेताना है, मतदाता को जगाना है ।।

न नशे से न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से ।।

लोकतंत्र की है पहचान,

मत, मतदाता और मतदान ।।

जन जन की पुकार है,

वोट देना अधिकार है ।।

जो बांटे दारू और नोट

उनको कभी न देंगे वोट ||

मत देना अपना अधिकार, बदलें में न लें उपहार ।।

न जाति पे न धर्म पे, बटन दबेगा कर्म मे ।।

लालच देकर वोट जो मांगे, भ्रष्टाचार करेगा आगे ||

बहकावे में कभी न आना सोच समझ बटन दबाना ।।

वोट हमारा है अधिकार, नहीं करें इसको बेकार ।।

लोकतन्त्र में हिस्सेदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी ।।

जागरुक देश की है पहचान, हो शत प्रतिशत मतदान ।।

देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा । ।

जागो जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्य विधाता ।।

लोकतंत्र का है आधार, वोट न हो कोई बेकार ।।

हर वोटर को याद दिलाओ, मतदान का महत्व समझाओ ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button