
CG ACCIDENT NEWS : दर्दनाक हादसा : सड़क पर फिसलकर गिरे दो बाइक सवार युवक, 1 की मौत, एक घायल
कोरबा। सुखनंदन कश्यप । CG ACCIDENT NEWS : जिले से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। जहां बांगो थानांतर्गत ग्राम तिलाईडांड निवासी एक 34 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बल्गी के पास पाईप लाईन मार्ग में युवक की बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक से गिरने के दौरान उसका सिर लोहे की पाईप से टकरा गया, जिससे मौके पर ही उसका अंत हो गया। वहीं इसी घटना में उसका एक साथी घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
कोरबा के बल्गी इलाके में पाईप लाईल मार्ग पर बारिश के कारण फिसलन भरे सड़क पर एक युवक की बाईक अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद युवक सीधे जमीन पर गिर पड़ा। दुर्घटना के दौरान उसका सिर लोहे की पाईप से टकराया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम केशव प्रसाद बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम तिलाईडांड का निवासी था।
मृतक ग्राम सेमीपाली में रहने वाले अपने परिजन के यहां आया था और उनके गुम हुए मवेशी की खोज करने के चक्कर में यह हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक घायल भी हो गया है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सुपूर्द कर दिया।