
CG BIG NEWS : राशन कार्ड के हितग्राहियों के लिए बड़ी खबर, e-KYC की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक
रायगढ़ : विक्की पटेल : CG BIG NEWS : शासन द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में सभी राशन कार्डो का ई-केवाईसी (e-KYC) करने के लिए 31 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया था। जिसमें परेशानी नजर आने पर शासन स्तर पर मांग की गई। जिसे स्वीकृति देते हुए शासन ने ई-केवाईसी की तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई से 31 अगस्त कर दी गई है।
तारीख बढ़ने से जहां शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालकों में खुशी है, वहीं अब भी उनके लिए राशन कार्ड का ई-केवाईसी करना मुश्किल समझ में आ रहा है।
चर्चा के दौरान संचालक ने बताया कि बरसात में काफी लोग खेती किसानी करने के लिए अपने अपने गांव चले जाते हैं। ऐसे में उन कार्ड धारियों का ई-केवाईसी हो पाना मुश्किल हो रहा है। कई घरों में काफी वृद्ध लोग हैं जो कि राशन दुकान तक नहीं आ सकते। इसलिए आम जनता की सहूलियत को देखते हुए केवाईसी की तिथि और बढ़ाने की आवश्यकता है।