
RAIPUR NEWS : डॉक्टर की बड़ी लापरवाही आई सामने; जीवित नवजात को बताया मृत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
रायपुर : हरेंद्र बघेल । RAIPUR NEWS : राजधानी के स्थित सांई सुश्रुषा अस्पताल (Sai Sushrusha Hospital Raipur) में डॉक्टरों को बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। कल (मंगलवार) हॉस्पिटल में 2 जुड़वां बच्चियों का जन्म हुआ लेकिन डॉक्टर्स ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। लेकिन कुछ देर बाद इनमें से एक बच्ची के शरीर में पैकिंग के समय मूवमेंट हो गई, जिससे पता चला की एक बच्ची अभी भी जिन्दा है। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। हंगामे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रायपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र का मामला।
बताया जा रहा है कि बैरनबाजार स्थित सांई सुश्रुषा हॉस्पिटल में समता कॉलोनी के रहने वाले अंजनी सारस्वत की पत्नी ने मंगलवार तड़के 3 बजे पत्नी ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया। अस्पताल प्रबंधन ने पिता को बताया कि डिलीवरी प्री-मैच्योर है। डिलीवरी के दौरान एक बच्ची की मौत हो चुकी है और दूसरी बच्ची की हालत नाजुक है। कुछ देर के बाद डॉक्टर ने दूसरी बच्ची को भी मृत बताया। बच्चियों की मौत की खबर सुनकर अंजनी सारस्वत के परिचित और परिजन भी अस्पताल पहुंचे।
RAIPUR NEWS : इधर अस्पताल प्रबंधन ने दोनों बच्चियों के शव को लपेटने के लिए कफन लाने की बात परिजनों से की। पिता बच्चियों को दफनाने के लिए कपड़ा लेकर पहुंचे। मृत बच्चियों को पॉलिथिन में पैक किया ही जा रहा था कि इनमें से एक बच्ची के शरीर में मूवमेंट हुई। पिता ने बच्ची के शरीर में हलचल देखकर तत्काल डॉक्टर को इसकी जानकारी दी। इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
जब परिजनों ने डॉक्टर पर एक बार फिर बच्ची की जांच करने का दबाव बनाया, जांच के दौरान पता चला कि बच्ची जिंदा है। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने अस्पताल की डॉक्टर मोनिका पाठक पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए पुलिस से FIR दर्ज करने की मांग की है।