
रायपुर। हरेंद्र बघेल। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने नौ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि प्रदेश में चुनाव के लिए अभी तीन महीने का समय है, लेकिन बसपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं कांग्रेस और भाजपा भी चुनावी मोर्चे पर डटी हुई है। बतादें कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटे हैं।