महाशिवरात्रि पर्व मे भोलेनाथ के मंदिरों मे उमड़ी भीड़, त्रिवेणी संगम एवं महानदी मे डुबकी लगाए भक्तगण…

महाशिवरात्रि पर्व मे भोलेनाथ के मंदिरों मे उमड़ी भीड़, त्रिवेणी संगम एवं महानदी मे डुबकी लगाए भक्तगण…

चंद राम बंजारे, प्रज्ञा 24 न्यूज़
बिलाईगढ़ – बिलाईगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सभी नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत मे श्रद्धालूगण महाशिवरात्रि के पर्व को धूमधाम से मनाये. सुबह से ही शिव मंदिर एवं अन्य मंदिर भीड़ भाड़ नजर आये. अधिकांश भक्त गण महानदी एवं त्रिवेणी संगम मे आस्था की डुबकी लगाए और भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना करके दान दक्षिणा कर पुण्य का लाभ उठाये. कई भक्तो ने कोरोना काल होने के कारण अपने घर पर ही महाकाल शिव शंकर की पूजा अर्चना किए.कई लोगों ने आज के दिन अपने बच्चो का मुंडन संस्कार, अन्न प्राशन संस्कार करवाये तो कई लोगों ने नवनिर्मित मकान मे गृहप्रवेश किए.

वही भटगांव के शिव मंदिर मे पंचमुखी शिव लिंग, साईं मंदिर मे शिवलिंग एवं गायत्री प्रज्ञा पीठ मे 1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ महाकाल भगवान शंकर जी की विधिवत पूजा अर्चना किया गया.
शिव की पूजा अर्चना धूम धाम से लोगों द्वारा किया गया तथा दूध, दही, गंगाजल, बेलपत्र, फूल इत्यादि से भोलेनाथ का विधिवत अभिषेक कराये और अपने परिवार सहित पुरे नगर एवं क्षेत्रवासियो के मंगलमय जीवन एवं सुख समृद्धि के लिए प्रार्थनाये किए.
