लोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

ओम अलौकिक आश्रम बोरसी दुर्ग में लोगजन समस्याओं से निजात पाने बाबा के दारबार में हाजिरी लगाने के लिए अनवरत पहुंच रहे हैं।

बिलाईगढ़ / प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़ /शैलेंद्र देवांगन

बिलाईगढ़ । ओम अलौकिक आश्रम बोरसी दुर्ग में लोगजन समस्याओं से निजात पाने बाबा के दारबार में हाजिरी लगाने के लिए अनवरत पहुंच रहे हैं।

प्राप्त समाचार के अनुसार ओम अलौकिक आश्रम बोरसी दुर्ग में लोक जन समस्याओं से निजात पाने महा अघोरी रौद्र बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए अनवरत पहुंच रहे हैं ।

यहां पहुंचकर समस्याओं से छुटकारा पाते हुए जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि पा रहे हैं इसी क्रम में आज प्रत्येक रविवार को लगने वाले रौद्र बाबा के दरबार में सैकड़ों लोग अपनी समस्याएं लेकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे हुए थे। यहां रौद्र बाबा के दर्शन लाभ एवं हवन पूजन से समस्याओं का निवारण हो जाता है आश्रम के सूत्रों के मुताबिक महा अघोरी रौद्र बाबा जी का ओम अलौकिक आश्रम एक दिव्य स्थान है यहां शक्ति का भंडार है जो जितना सामर्थ्य रखता है उतना प्राप्त कर सकता है यहां पर गुरुदेव के बुलाने पर ही लोग पहुंच पाते हैं यहां सभी प्रकार के दुखों का निवारण होता है बस गुरुदेव के बताए अनुसार उपाय कर लीजिए आप सब का कार्य अवश्य ही होगा सिद्ध होगा ।

आज प्रमुख रूप से अनिल कुमार ऐला जेड आकाश कुमार एला ,सुरेश चंद्रवंशी, वीरेंद्र देवांगन ,सोहन साहू, श्रीस साहू ,बबली ,प्रशांत ,दीपांशु ,रामेश्वर ,ललित कुमार मिरी, बारातू, काशीराम , ननकीसाव साहू ,संजय बंजारे, दुलेश्वरी बंजारे, देवआनंद निषाद, कार्तिक राम, अमृतबाई केवट ,अशोक बंसल ,ममता ,मुस्कान, खुशबू, आयुष ,दिनेश कुमार यादव, छबीलाल , हेमबाई, खम्महन लाल सॉरी, आदि कृष्ण ,रोशन कृष्ण कामिनी देवांगन, कीर्ति साहू ,बेला साहू ,मनीषा साहू सुमित ,भूरेलाल टिकेश, सुशीला देवांगन रामकुमार जयसवाल, अनूप साहू ,प्रदीप कुमार बंजारे, मुक्तानंद साहू, प्रमोद देवांगन ,सोहन देवांगन, श्रवण कहरा ,नरेंद्र राकेश, छोटेलाल राकेश ,नरहरी दास वैष्णव ,अमृत लाल देवांगन ,सुर सरिता ,सुनीता, निर्मला देवांगन ,कविता राकेश ,गजाधर वैष्णव, उर्वशी वैष्णव, गणेशाराम आदित्य, लाल आदित्य, श्याम टंडन ,रामेश्वर आदित्य, उमेश कुमार, सुधू विशाल ,जितेंद्र देवांगन आदि के अलावा बड़ी तादाद में गुरु भाई एवं बहनों ने बाबा के दरबार में हाजिर लगाया।

बाबा के दरबार में हाजिरी सैकड़ों की तादाद में

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button