मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बिलाईगढ़ थाना मैदान में 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बिलाईगढ़ थाना मैदान में 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न
अखिल विश्व गायत्री परिवार भटगांव एवम् धारासीव के परिजनों ने विधिवत कराई विवाह संस्कार
संसदीय सचिव रॉय ने नवदम्पति जोड़ों को सरकार की योजना के तहत चेक प्रदान कर दिए आशीर्वाद
के.पी.पटेल, प्रज्ञा 24 न्यूज
बलौदाबाजार _ छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ थाना मैदान में सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। आयोजन महिला बाल विकास विभाग द्वारा रखा गया। इस आयोजन में 25 जोड़ो ने हिस्सा लिया और विवाह के रीति रिवाज में बंधकर नव दाम्पत्य जीवन प्रारंभ किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बिलाईगढ़ विधायक संसदीय सचिव चंद्रदेव रॉय ने पूजा अर्चना कर की।
अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा मंडल भटगांव एवम प्रज्ञा मंडल धारासिव के 30 सदस्यों ने गायत्री विधि से संगतमय ढंग विवाह संस्कार को संपन्न कराया।
संसदीय सचिव रॉय ने नवदम्पति जोड़ों को सरकार की योजना के तहत चेक प्रदान कर दिए आशीर्वाद …
संसदीय सचिव रॉय ने नवदम्पति जोड़ों को सरकार की योजना के तहत चेक प्रदान कर आशीर्वाद दिए और मंगल कामना की और बधाई दी। इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेव रॉय सहित महिला बाल विकास विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी और नवदम्पतियों के परिजन शामिल हुए।