लोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

राहगीर जान को जोखिम में डालकर चलने को मजबूर है सरधाभांठा एवं बालपुरवासी – खूबचंद

राहगीर जान को जोखिम में डालकर चलने को मजबूर है सरधाभांठा एवं बालपुरवासी – खूबचंद

बिलाईगढ़ / शैलेंद्र देवांगन – भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ खूबचंद मिरी ने अपने जनसंपर्क के दौरान देखा कि सरसीवां से पेण्ड्रावन- बालपुर होते हुए कोसीर- सारंगढ़ को जोड़ने वाले एक मात्र मुख्य मार्ग का इन दिनों खस्ताहाल नजारा देखने को मिल रहा है। इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों सहित स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी स्कूल के बच्चे भी अपने जान को जोखिम में डालकर जाने को मजबूर व लाचार है। इन रास्ते पे चलना यानि अपने मौत बुलावा देना है समझिए।आपको बता दे कि इस रास्ते पर जगह- जगह गढ्ढे में 2 से 3 फीट तक पानी भरा हुआ है। आये दिन आम नागरिक दुर्घटना का शिकार हो रहा है जिसके कारण उन्हें जन धन और अन्य नुकसान उठाना पड़ रहा है।

खूबचंद मिरी ने कहा कि इसी मार्ग में हमारे क्षेत्र के विधायक चंद्रदेव राय का गृहग्राम बालपुर है और वह भी इसी राह से प्रतिदिन गुजरता है लेकिन मरम्मत के लिए किसी भी प्रकार से कोई ध्यान आज तक नही दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस सड़क मार्ग को सुधारने के लिए कई बार अधिकारी कर्मचारियों को अवगत करा चुके है परंतु आज तक कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नही दिया।

आम जनता के परेशानियों को देखते हुए भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ खूबचंद मिरी ने शासन-प्रशासन से मांग किया है कि तत्काल इस मार्ग को मरम्मत करके सुधार किया जाए,ताकि आम जनता के परेशानी दूर हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button