छ.ग. जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन का जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं पत्रकार सम्मेलन बलौदा बाजार भाटापारा जिला इकाई के आतिथ्य में पवनी में 27 फरवरी को आयोजित

छ.ग. जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन का जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं पत्रकार सम्मेलन बलौदा बाजार भाटापारा जिला इकाई के आतिथ्य में पवनी में 27 फरवरी को आयोजित
छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के मुख्य आतिथ्य एवं यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम की अध्यक्षता में होगा कार्यक्रम
चंदराम बंजारे, प्रज्ञा 24 न्यूज बिलाईगढ़
बिलाईगढ़ _छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन बलौदा बाजार-भाटापारा जिला इकाई द्वारा आगामी 27 फरवरी को साहू भवन प्रांगण पवनी में एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है, उक्तआशय की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन बलौदा बाजार-भाटापारा जिला इकाई के अध्यक्ष रुपेश श्रीवास ने बताया कि 27 फरवरी को आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ के विधायक चंद्रदेव राय तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम करेंगे एवं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफ़ेयर यूनियन के महासचिव सेवक दास दीवान, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य रायपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन झा, जनपद पंचायत बिलाईगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती भूमिका कत्थाकार,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल, नगर पंचायत टुंड्रा के अध्यक्ष गीताराम पटेल, नगर पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद देवांगन, नगर पंचायत भटगांव के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ के अध्यक्ष भागवत साहू,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा के अध्यक्ष पंकज चंद्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
बलौदा बाजार- भाटापारा जिला इकाई के अध्यक्ष रुपेश श्रीवास ने बताया कि 27 फरवरी को साहू भवन प्रांगण पवनी में सुबह 10 बजे से 11:00 बजे तक पंजीयन, 11:00 से 11:30 बजे तक अतिथियों का आगमन एवं स्वल्पाहार 11:30 से 2:00 बजे तक सम्मान समारोह एवं अतिथियों का उद्बोधन, दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक स्वरुचि भोज एवं दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे तक पत्रकारों की बैठक एवं परिचर्चा का कार्यक्रम संपन्न होगा, जिला अध्यक्ष रुपेश श्रीवास,एवम जिला महासचिव इस्माइल खान ने सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं एवं छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के सभी प्रदेश पदाधिकारी, सदस्यों एवं जिला अध्यक्षों से इस एक दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।