पौधारोपण महाअभियान से किया गया मतदाता जागरूकता

*पौधारोपण महाअभियान से किया गया मतदाता जागरूकता
बिलाईगढ़ / प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़ /शैलेंद्र देवांगन
बिलाईगढ़ 1 अगस्त 2023/जिले भर में मतदाता जागरूकता और पौधारोपण महाअभियान के तहत जिले के अधिकारी कर्मचारी, ग्रामीण और शहरी मतदाताओं द्वारा “आव एकठन पौधा लगाबो, भुइयां के कर्ज चुकाबो” और “एक पेड़ एक वोट” नारा का अमल में लाया गया। जिले के सरकारी संस्थाओं नगरपालिका, नगर पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, कालेजों, आईटीआई केंद्र, कार्यालयों और ग्राम पंचायतों में पौधारोपण किया गया। ग्रामीण महिला पुरुषों ने भी इस अभियान में सहयोग किए।
वन विभाग की ओर से पौधा तुहंर द्वार योजना के तहत आम नागरिकों को पौधे प्रदान किया गया। कृषि विभाग द्वारा खेतों में जाकर खेती बारी कर रहे महिलाओं और पुरुषों को नारा “खेती बारी अऊ वोट के चारी” सामूहिक रूप से उद्घोष करके मतदाता जागरूकता किया गया। जिले में पौधारोपण महाअभियान से मतदाता जागरूकता किया गया।