लोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

बाबा के दरबार में आकाशवाणी के कलाकार ने भजन प्रस्तुत किया

बाबा के दरबार में आकाशवाणी के कलाकार ने भजन प्रस्तुत किया

बिलाईगढ़ / शैलेंद्र देवांगन / ओम अलौकिक आश्रम बोरसी दुर्ग में आकाशवाणी कलाकारों ने महा अघोरी रौद्र बाबा का दर्शन लाभ लेकर गुरु भजन सुनाया।

प्राप्त समाचार के अनुसार ओम अलौकिक आश्रम बोरसी में प्रत्येक रविवार को महा अघोरी रौद्र बाबा का दरबार लगता है यहां सैकड़ों की तादाद में भक्तजन पहुंचकर दर्शन लाभ प्राप्त कर समस्याओं से छुटकारा पाते हुए जीवन को धन्य बना रहे हैं आज भी बड़ी तादाद में भक्तजन यहां पहुंचे रहे, तथा इसी क्रम में आकाशवाणी से दो कलाकार राजेंद्र साहू एवं महेश वर्मा ने भी पहुंचकर बाबाजी का दर्शन लाभ प्राप्त किए।

आकाशवाणी कलाकार राजेंद्र साहू ने गुरु भजन की सुंदर प्रस्तुति देते हुए सभी का मन मोह लिया उन्होंने ओम अलौकिक आश्रम एवं गुरु महिमा महिमा का बखान करते हुए कहा कि गुरुदेव महा अघोरी रौद्र बाबा को देखने सुनने के लिए सभी बहुत दूर-दूर से आते हैं लेकिन यह मेरा परम सौभाग्य है कि आज मैंने बाबा जी का दर्शन लाभ लेकर आप सभी को गुरु भजन सुना रहा है। उनके गुरु भजन को सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए तथा तालियों से उनका जोरदार स्वागत किया।

आश्रम के सूत्रों के मुताबिक ओम अलौकिक आश्रम एक दिव्य स्थान है यहां शक्ति ज्ञान का भंडार हैं जो जितना सामर्थ्य रखता है उतना प्राप्त कर सकता है। देर शाम तक हवन, पूजन एवं दर्शन का कार्यक्रम चलता रहा ।आज प्रमुख रूप से दिनेश्वरी, वात्सल्य नेताम,हुमित लिमजा, सोमन कुमार बंछोर,संजय बंजारे, अमित कुमार , शलेंदरी कहार, शेखर,किरण, चांदनी साहू, हेमंत कुमार ,लक्ष्मी मंडावी ,दिनेश कुमार यादव, मनोज कुमार ,हरीश कुमार, भारती ,दिशा ,अनुराधा ,यथार्थ वर्मा , खुनू राम , नीराबाई ,दुर्गेश साहू ,संतोष कुमार ,आनंद कुमार महिलांगे ,सीमा बंजारे ,देवआनंद निषाद ,शिव कुमारी, जितेंद्र कुमार प्रजापति, ओमप्रकाश, भरत लाल साहू, फिरतीन बाई ,शोभाराम ,गौतमी साव, मनहरण साहू ,जमुना बघेल, इंद्रावती आदि के अलावा बड़ी तादाद में गुरु भाई एवं बहनों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगा कर आशीर्वाद प्राप्त किए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button