हर हर गंगे – घर घर गंगे , आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न
हर हर गंगे – घर घर गंगे , आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न
के पी पटेल, प्रज्ञा 24 न्यूज
बलौदाबाजार – जिले के ब्लॉक बिलाईगढ़ के नगर पंचायत भटगांव के श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव में अखिल विश्व गायत्री परिवार ब्लॉक इकाई द्वारा हर हर गंगे – घर घर गंगे , आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार थीम के तहत ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न किया गया।
जहां प्रज्ञा पीठ भटगांव में दिन रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक हर हर गंगे घर घर गंगे तहत गंगाजल एवम् देव स्थापना हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण ब्लॉक समन्वयक के पी पटेल, युवा सह समन्वयक भीमेश्वर आदित्य एवम् मुख्य ट्रस्टी गोविंद साहू जी के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करते हुए अन्य गतिविधियों की आवश्यक गोष्ठी रखी गई। वहीं इस कार्यक्रम में आने वाले समस्याओं को निराकरण शांतिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि श्री रामप्रसाद आदित्य एवम् श्री बोधी राम साहू जी द्वारा किया गया।
गोष्ठी में निम्न बिंदुओं पर चर्चा एवम् निर्णय लिया गया
1.भटगांव ब्लॉक के अंतर्गत भटगांव परिक्षेत्र के धाराशिव इकाई को 60 गंगाजल एवम् देव स्थापना सेट प्रदान किया गया। भटगांव इकाई, सलोनिकला इकाई, सिंघिचूवा इकाई, बंदारी इकाई के लिए भी 60-60 सेट रखे गए। सर्सिवा परिक्षेत्र हेतु 150 गंगाजल एवम् देव स्थापना सेट का वितरण किया गया
2.पूर्व ब्लॉक युवा समन्वयक श्री राजेश जायसवाल जी के आने जाने में असमर्थ होने के कारण उनके स्थान पर श्री देव नारायण साहू जी को पद का प्रभार दिया गया।
3.भटगांव एवम् बिलाईगढ़ के ब्लॉक समन्वयक समिति/संगठन के कार्यकाल के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जिला एवम् जोन समन्वयक को लिखित में सूचित करते हुए , निर्देशानुसार आवश्यक गोष्ठी रखकर ब्लॉक समन्वयक समिति/संगठन का गठन करने का निर्णय लिया गया।
4.16 फरवरी बसंत पंचमी पर्व को अपने अपने स्तर, गावों में, परिक्षेत्र स्तर पर दिव्य कलश में गंगाजल का स्थापना करते हुए झांकी निकालकर, कीर्तन मंडली आदि के साथ भव्य कलश यात्रा करते हुए 1-3-5 कुण्डिय गायत्री महायज्ञ आयोजन कर ‘हर हर गंगे- घर घर गंगे ‘, ‘आपके द्वार – पहुंचा शांति कुंज हरिद्वार’ का सविस्तार से प्रचार प्रसार करने का निर्णय गया।
5.उसी क्रम में आज भटगांव परिक्षेत्र के अंतर्गत भटगांव नवपदस्थ नायब तहसीलदार मैडम यहां गंगाजल एवम् देवस्थापना का प्रथम स्थापना महिला मंडल सदस्य एवम् ब्लॉक युवा सह समन्वयक श्री भीमेश्वर आदित्य द्वारा विधिवत किया गया।
6. गंगाजल एवम् देव स्थापना हेतु कार्यकर्ता गण प्रथम चरण में अपने अपने परिक्षेत्र के प्रत्येक गांव में कम से कम 3-5 घरों में स्थापना करने का प्रयास कर रहें है। इस प्रकार पूरे बिलाईगढ़ ब्लॉक मे 215 गांव है बिलाईगढ़ परिक्षेत्र में 90 गांव- 9 इकाई, भटगांव परिक्षेत्र में 42 गांव -5 इकाई, सरसिवा परिक्षेत्र में 81 गांव -9 इकाई। 02 नगर पंचायत भी है जहां 15-15 वार्ड है जहां 215 गावों और 2 नगर पंचायत के 24-24 घर परिवार में महा कुंभ हरिद्वार का गंगाजल एवम् देव स्थापना किया जाएगा।
अपने घर परिवार में महा कुंभ हरिद्वार का गंगाजल एवम् देव स्थापना के लिए इच्छुक व्यक्ति ब्लॉक समन्वयक, युवा समन्वयक, सह समन्वयक, इकाई समन्वयक, मुख्य ट्रस्टी या नजदीकी गायत्री मंदिर जन जागरण का केंद्र से संपर्क कर स्थापित कर सकते हैं।
गोष्ठी में भटगांव/सर्सिवा/बिलाईगढ़ परिक्षेत्र के गायत्री परिवार के सदस्य एवम् सहयोगी कार्यकर्ताओं की सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति रही।