
RAIPUR CRIME : 91 लाख का लगाया चूना : रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
रायपुर। हरेंद्र बघेल / RAIPUR CRIME : राजधानी से रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी मनोज मारकंडे ने 5 लोगों के खिलाफ 7 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला गंज थाना में दर्ज कराया था। प्रार्थी ने बताया कि रेलवे में ग्रुप- D में नौकरी लगाने का झांसा दिया गया, जिसके लिए 7 लाख मांगे गए थे। अब पैसे देने के बाद ना नौकरी मिली ना पैसा वापस हुआ। रिपोर्ट के बाद गंज थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।आपको बता दें कि रेलवे विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है . आरोपी आशीष बंजारे उर्फ राहुल उरला का रहने वाला है और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर आधा दर्जन लोगों को झांसे में लेकर लाखों की ठगी की थी. इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था. वही बाकि आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. आरोपियों ने दूसरे जिले के लोगों को भी झांसे में लिया था और 91 लाख की धोखाधड़ी की थी।