भटगांव में निःशुल्क नवोदय कोचिंग सेंटर का शुभारंम्भ

भटगांव में निःशुल्क नवोदय कोचिंग सेंटर का शुभारंम्भ
चंद राम बंजारे, प्रज्ञा 24 न्यूज
बिलाईगढ़ – जहाँ पूरा भारत कोरोना जैसे संकट से जूझ रहे थे वहीं शिक्षा विभाग भी कोरोना संकट से प्रभावित रहा, जिससे बच्चों को शिक्षा की स्तर से कोसों दूर होना पड़ा और शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाए। ऐसे में शिक्षा की स्तर को बढ़ावा देने जगह जगह निःशुल्क शिक्षा देने कोचिंग सेंटर संचालित की जा रही है। जिसके मद्देनजर बिलाईगढ़ ब्लॉक के नगर पंचायत भटगांव में शिक्षक कला एवं साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार एवं पीएलसी बिलाईगढ़ शिक्षक महेत्तर लाल देवांगन ने अनोखी पहल करते निःशुल्क नवोदय कोचिंग सेंटर का शुभारंम्भ किया है। इस कोचिंग सेंटर से भटगांव नगर सहित आसपास के उन सभी छात्रों को शिक्षा दिया जावेगा जो नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु एग्जाम देंगे। इस कोचिंग सेंटर में कुल 10 शिक्षकों अलग अलग विषयो पर बच्चों को शिक्षा देंगे। कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों को सही शिक्षा मिल सके। इस निशुल्क कोचिंग शुभारंभ में नवोदय परीक्षार्थी के छात्रों को कॉपी पेन और पुस्तक वितरण किया गया। वहीं दूसरी ओर इस कोचिंग सेंटर के शुभारंभ के मौके पर मुख्यातिथि के रूप में नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे शामिल हुआ तो विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस एन साहू ने अध्यक्षता की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप मिश्रा सीएमओ सहित क्षेत्र के सभी शिक्षक शामिल रहे।