
CG CRIME NEWS : आनलाईन सट्टा खेलाने वाले युवक गिरफ्तार, मोबाइल सहित नगदी रूपये बरामद
जगदलपुर। CG CRIME NEWS :जिले की पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति के द्वारा शहर में वाट्सअप मैसेज से ऑनलाइन जुआ सट्टा खेलाने का कार्य कर रहा है। मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का है।
पुलिस द्वारा टीम गठित कर जगदलपुर के लालबाग आमागुड़ा में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर रेड कार्रवाई किया गया। रेड कार्रवाई के दौरान हरेन्द्र कश्यप के मोबाईल फोन जिसमें वाट्सअप मैसेज से ऑनलाइन अंको पर रूपये का हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा अंक लिखा हुआ पाया गया है। जिसके कब्जे से 15,000/-रूपये एवं एक नग मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा छ0ग0 जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6(क),7(1) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर न्याययिक रिमांड पर भेजा गया।
नाम आरोपी-
हरेन्द्र कश्यप पिता महादेव कश्यप उम्र 30 साल नि0 लालबाग आमागुडा पुराना गैस गोदाम के पास जगदलपुर बस्तर (छ0ग0)।