अजय कुमार पटेल सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रमों के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए सम्मानित

अजय कुमार पटेल सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रमों के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए सम्मानित
By Admin, Pragya 24 News
काँकेर – शासकीय इंदरु केंवट कन्या महाविद्यालय उत्तर बस्तर काँकेर, छत्तीसगढ़ के गृह विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक और कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ प्रो. अजय कुमार पटेल को उनके सामुदायिक सेवा में उत्कृष्ट कार्य, सामाजिक जागरूकता एवं गतिशीलता, पोषण एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका व जिला प्रशासन के जनहित कार्य में समन्वय के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर व्यापक जनजागरूकता हेतु आज 72वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि कवासी लखमा कैबिनेट मंत्री आबकारी और उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन, राजेश तिवारी संसदीय सलाहकार मुख्यमंत्री, चंदन कुमार ज़िलाधीश काँकेर, एम.आर.आहिरे पुलिस अधीक्षक जिला उत्तर बस्तर काँकेर द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि प्रो. अजय कुमार को सामुदायिक क्षेत्र में निःस्वार्थ सेवा के साथ ही अपने टीम के साथ जीवन संकट में डालकर समुदाय के उत्थान और विकास के लिए ‘कोरोना योद्धा सम्मान’ से भी प्रशासन द्वारा नवाजा जा चुका है ।
प्रो. पटेल और महाविद्यालय की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिला प्रशासन, स्वच्छ भारत मिशन जिला पंचायत काँकेर, प्राचार्य डॉ.सी.आर.पटेल, राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्विद्यालय समन्वयक डॉ.डी.एल.पटेल, जिला संगठक डॉ.आएशा कुरैशी, प्राध्यापकगण प्रो. बी.समुंद, डॉ. जे.के. बारले, प्रो. सुनील साहू, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. डी.आर.टंडन, डॉ. क्षमा ठाकुर, मनीषा नाग, प्रो. बी.के.पटेल, डॉ. शिवदयाल पटेल, जनप्रतिनिधियों, रासेयो के कार्यक्रम अधिकारियों, समस्त प्राध्यापकगण, शिक्षाविदों, गणमान्य नागरिकों, मीडिया स्टॉफ, आफिस स्टाफ, ईस्ट मित्रों सहित सभी ने शुभकामनाएँ एवं बधाई दी हैं ।