3 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण…

28 जुलाई 2022 दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से लाल आतंक की कमर तेजी से टूटती जा रही है. जांबाज जवानों के आगे लगातार खूंखार नक्सली घुटने टेक रहे हैं. जांबाज जवानों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से घबराहट में आ गए हैं. एक के बाद एक हथियार डाल रहे हैं.’
इसी कड़ी में दंतेवाडा में 18 लाख के 3 इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. दो नक्सलियों पर 5 – 5 लाख का इनाम घोषित था, वहीं एक पर 8 लाख का इनाम रखा गया था. एसपी सिद्धार्थ तिवारी के सामने तीनों ने सरेंडर किया है.
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि तीनों खूंखारों ने घर वापसी अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर किया है. अब तक 136 इनामी नक्सली सहित 549 माओवादी घर वापसी कर चुके हैं.
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि ये नक्सली हत्या, आगजनी, लूट और IED ब्लास्ट जैसे कई मामलों में शामिल थे. नक्सलियों के शहीद सप्ताह से पहले बड़ी कामयाबी है. सरेंडर्ड नक्सलियों को सरकारी योजनाओं को लाभ दिया जाएगा. ये अब आम जनता की तरह जीवन यापन करेंगे.