
हरेंद्र बघेल रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। जहां रायपुर एयरपोर्ट के सामने ब्लू वाटर खदान में डूबने से 3 युवक की मौत हो गई है। SDRF की टीम के द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन करने के बाद तीसरे शव को बड़ी मशक्कत के साथ सुबह निकाला गया।
4 युवक नहाने आये थे ब्लू वाटर
आपको बता दें कि कल चार युवक नहाने के लिए ब्लू वाटर आये थे। यहां तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई थी। वहीं SDRF की टीम ने मौके पर आकर सर्च ऑपरेशन शुरू की जिसके बाद दो शवों को बाहर निकाल लिया गया था। अन्य एक की सर्चिंग जारी थी। देर रात तक काफी मशक्कत के बाद सुबह तीसरा शव की बरामद कर लिया गया।
रेस्क्यू टीम को अंधेरे के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन टीम के साथ और खदान के गहरे हिस्सों में नावों पर गोताखोरों के साथ खोज अभियान चलाने के बाद तीसरे युवक के शव को खोज लिया गया।