3 वर्ष के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अजा वर्ग के विद्यार्थियों को मिला अवसर
बैंक खाता एवं आधार सीडिंग सुधारने की अंतिम तिथि वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिए 30 नवंबर और 2024-25 के लिए 30 दिसंबर

3 वर्ष के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अजा वर्ग के विद्यार्थियों को मिला अवसर
बैंक खाता एवं आधार सीडिंग सुधारने की अंतिम तिथि वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिए 30 नवंबर और 2024-25 के लिए 30 दिसंबर
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा बारहवीं से उच्चतर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी जो छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय, अशासकीय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई आदि शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, उनसे शिक्षा सत्र वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिए बैंक अकाउंट एवं आधार सीडिंग की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 निर्धारित है।

इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति शिक्षा सत्र वर्ष 2024-25 के लिए बैंक अकाउंट एवं आधार सीडिंग की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 निर्धारित है। छात्रवृत्ति हेतु पात्र विद्यार्थी वेबसाईट पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन http://postmatric-scholarship.cg.nic.in पर ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

छात्रवृत्ति हेतु पात्रता
अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के पालक की आय सीमा रू. 2.50 लाख प्रतिवर्ष होना चाहिए। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र, छ.ग. का मूल निवास प्रमाण पत्र, विद्यार्थी के अध्ययनरत् पाठ्यक्रम के विगत वर्ष का परीक्षा परिणाम संलग्न करना होगा।

आधार सीडेड बैंक खाता दर्ज करें विद्यार्थी
पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। अतः सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय ध्यान रखे कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में विस्तृत जानकारी अपने जिले के कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त की जा सकती है।








