शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में मनाया गया गणित दिवस,

शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में मनाया गया गणित दिवस,
चंदराम बंजारे / प्रज्ञा 24 न्यूज़ / 23 दिसंबर 2021
बिलाईगढ़ : शासकीय शहीद वीर नारायणसिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में 22 दिसम्बर को विभागाध्यक्ष (गणित ) अतिथि प्राध्यापक रजनीकांत साहू के नेतृत्व में गणित दिवस का आयोजन किया गया । महाविद्यालय में सर्व प्रथम निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था Maths is every where ( गणित हर जगह है ) , ततपश्चात महाविद्यालय प्रांगण में महान गणितज्ञ रामानुजन के छायाचित्र में महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सुनीता कोशले एवम प्राध्यपक गणों एवम छात्र छात्राओं द्वारा पुष्प अर्पित किया गया । ततपश्चात बीएससी गणित के छात्र उन्नति साहू, डेविड और साक्षी द्वारा रामानुजन के जीवन के बारे में बताया.
वहीं छात्र छात्रओं द्वारा गणित से सम्बंधित गीत कविता , भाषण , जनउला , प्रस्तुत किया गया । वही कार्यक्रम में ऑनलाइन मैथ्स क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कर्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विभागाध्यक्ष रजनीकांत साहू ने बतया की भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसम्बर 1887 को हुआ था । इसी की याद में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहनसिंह जी द्वारा मद्रास विश्वविद्यालय में 2012 में रामानुजन जी के जन्मदिन 22 दिसम्बर को गणित दिवस के रूप मनाने की घोषणा किये थे तब से 22 दिसम्बर को गणित दिवस मनाया जाता है । उन्होंने छात्रों को गणित आधारित प्रश्नों को हल करने के सरल तरीके बताए । अंत कार्यक्रम को प्राचार्य श्रीमती सुनीता किशले ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे गणित से भागना नही चाहिए गणित जीवन का अहम हिस्सा है गणित की हर जगह जरूरत पड़ती ही पड़ती है इस लिए गणित को ध्यान से पढ़ना , अभ्यास करना चाहिए । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहायक प्राध्यपक उमाशंकर भारद्वाज एवम छात्रों में देवेश प्रीति नवीन आरती एवम महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन भूगोल के विभागाध्यक्ष पंकज साहू ने किया । आभार रजनीकांत साहू ने किया ।