
ABVP तिल्दा इकाई द्वारा एक दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम
रायपुर / हरेंद्र बघेल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तिल्दा द्वारा एक दिवस आत्मरक्षा प्रशिक्षण कुमारी अंजली गिरी गोस्वामी द्वारा मिशन साहसी व वर्ष 2023 व 24 तिल्दा इकाई नगर कार्यकारणी घोषणा कार्यक्रम आयोजन किया गया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 100 छात्राओं ने आत्म रक्षा प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पलक जायसवाल जी (विस्डम ट्री फाउंडेशन के संस्थापक ) तथा श्री खेत्रो महानंद जी ( महासचिव छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन ) आदिल खान कराते एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ वाइस प्रेसिडेंट आरसी मेंबर, तिल्दा नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्ष गुरु डायरिया जी, तिल्दा नगर थाना प्रभारी श्री मुकेश शर्मा जी ABVP प्रांत छात्रा प्रमुख सुश्री नम्रता वर्मा, पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ पलक जायसवाल ने कहा कि मिशन साहसी (कराते) के माध्यम से छात्राओं को अपने सेल्फ डिफेंस के लिए बहुत ही आवश्यक है और इसे सभी छात्राओं को यहां से सीख कर आगे और सभी छात्राओं को यह आत्मरक्षा के लिए समाज के सभी छात्राओं को प्रशिक्षण लेना चाहिए तथा नगरपालिका अध्यक्ष लेमिक्ष गुरु डायरिया ने कहा कि छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए यह बहुत ही आवश्यक है ताकि आने वाले समय में किसी भी महिला या छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना घटे इसलिए ऐसे प्रशिक्षण बहुत ही आवश्यक हो जाता है आप सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं और आगे भी यह आत्मरक्षा का गुर प्रशिक्षण का कार्य जारी रहे।
श्री मुकेश शर्मा जी ने कहा कि समाज में जिस तरह से छात्राओं व महिलाओं के साथ घटना घटित हो रही है इसमें मिशन साहसी जैसे कार्यक्रम कराना समाज भी बहुत बड़ी उपलब्धि होगी वह किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं के बचने के लिए छात्राओं के लिए बहुत बड़ा साधन बिना हथियार के स्वयं की रक्षा करना यह मिशन साहसी कराते से ही संभव है कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुश्री नम्रता वर्मा ने छोटी सी कहानी के माध्यम से बताया कि छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई जैसे पराक्रम योद्धा से हमें प्रेरणा लेना चाहिए कि नारी शक्ति आज समाज के किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है बताया जैसे सैनिक हमारे देश की सीमा में रहकर हम सब की और हमारे देश की रक्षा करता है वैसे ही हम सभी विद्यार्थियों छात्र छात्राओं को एबीवीपी जैसे छात्र संगठन से जुड़कर देश के अंदर रहकर जो देश विरोधी गतिविधि या देश को तोड़ने वाली जो शक्ति है ऐसी शक्तियों का हमें सामना करना चाहिए तथा हमें देश को सही दिशा में ले जाने का प्रयास करना चाहिए और यही हम सब छात्र-छात्राओं व युवाओं की जिम्मेदारी है कि हम अपने देश को अच्छी दिशा में और अच्छे वातावरण में ढाले।
उद्बोधन की समाप्ति के बाद जिला संयोजक श्री राधेश्याम साहू तिल्दा इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें नगर मंत्री के रूप में सुमित साहू नगर सहमंत्री के रूप में विक्की ठाकुर, गामिनी धृतलहरे, कार्यालय मंत्री कंचन नुनानी महाविद्यालय प्रमुख अनुराधा गिरी विद्यालय प्रमुख चित्ररेखा यादव एस एफ डी प्रमुख राधा देवांगन एसएफएस प्रमुख देव साहू क्रीडा प्रमुख परमेश्वरी यादव NSS प्रमुख पायल यादव कार्यकारिणी घोषणा के पश्चात जिला संयोजक राधेश्याम साहू ने सभी नवीन दायित्व कार्यकर्ताओं को बधाई दिया।प्रशिक्षण शिविर में आए छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के समापन में नगर मंत्री श्री सुमित साहू में कार्यक्रम में अतिथियों व छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा हुई।