
गौरेला पेंड्रा मरवाही : सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के दावा प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न
सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के दावा प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 जुलाई 2023 / सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के दावा प्रक्रिया के संबंध में जिले के पटवारियों, पंचायत सचिवों, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष एव सचिव और वन रक्षक एवं ग्रामीणों को अलग-अलग तिथियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का अयोजन वन और आदिवासी विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह प्रशिक्षण जनपद पंचायत सभाकक्ष मरवाही में 14 जुलाई को, जनपद पंचायत सभाकक्ष पेंड्रा में 18 जुलाई को और गौरेला जनपद पंचायत के कष्ठागार नीलाम भवन मड़ना डीपो में 19 जुलाई को आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला रिसोर्स पर्सन रीना रामटेके ने वन अधिकार कानून 2006 के प्रस्तावना में ऐतिहासिक अन्याय के बारे में जानकारी देते हुए वन अधिकार कानून के तहत गठित त्रिस्तरीय (ग्राम वन अधिकार समिति, उपखंड स्तर समिति, जिला स्तर समिति) के कार्य एवं भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने वन अधिकार कानून के अंतर्गत धारा 3 (एक) में दिये गए प्रावधान सामुदायिक वन अधिकार जिसमें निस्तार के अधिकार, गौण वनोपज संकलन, जैव विविधता, पारंपरिक ज्ञान, बौद्धिक सम्पदा और जल संपत्ति के अधिकार के बारे में बताया।
इसके साथ ही सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के दावा प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। दावा प्रक्रिया के पूर्व ग्राम सभा में कोर समिति के गठन और वन अधिकार समिति के भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने गांव के पारंपरिक सीमा चिन्हांकन एवं पहचान करने के लिए गाँव के बुजुर्ग, महिला और युवाओं के साथ पहचान करने और पारंपरिक सीमा चिन्हांकन के दौरान सीमावर्ती गाँव के बुजुर्ग से लिखित सहमति लेने के प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।