
CG Weather Update : राजधानी समेत प्रदेश के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रायपुर। हरेंद्र बघेल : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की तो कई हिस्सों में भारी बारिश, तो कहीं लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हुआ है, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इन क्षेत्रों में होगी बारिश
वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी रायपुर में दिनभर बादल छाए रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजधानी सहित आस-पास के इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की सम्भावना है।