
भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धुर्राबांधा में ओलंपिक का आयोजन
भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धुर्राबांधा मे राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया, जिसमें समस्त राजीव युवा मितान क्लब एवं ग्रामीणजनों के द्वारा पूजा अर्चना कर पारंपरिक खेलों शुभारंभ किया गया, जिसमें गिल्ली डंडा, भंवरा, गेड़ी, पीटृल, कबड्डी रस्सा कसी, लंगड़ी दौड, खोखो, बाटी, फुगड़ी, सौ मीटर दौड़, जैसे खेल में ग्रामीणजनों नें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर आयोजन को सफल बनाया गया, साथ ही सभी सदस्यों ने बताया छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया छत्तीसगढ़िया हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के संकल्पों के अनुसार पुरे छत्तीसगढ़ राज्य के साथ बलौदा बाजार ज़िले में भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सरपंच हेमंत कुमार वर्मा (विषेश सरक्षक) पंच सहदेव वर्मा, पंच अश्वनी वर्मा, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा, उपाध्यक्ष कामता वर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद पटेल, ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी एवं राजीव युवा मितान क्लब सचिव कन्हैया वर्मा, संजू बघेल, सरक्षक कमलेश वर्मा, महेश पाल, विक्की ध्रुव, कृपाराम वर्मा, दीपक वर्मा, अमर ध्रुव, नारायण वर्मा, व समस्त राजीव युवा मितान क्लब एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।