Uncategorized
साईं राम सेवा समिति भटगांव द्वारा अधिक वर्षा पीड़ित गरीब परिवारों की सोने और खाने पीने की किए व्यवस्था
श्री साईं राम सेवा समिति भटगांव द्वारा अधिक वर्षा पीड़ित गरीब परिवारों की सोने और खाने पीने की किए व्यवस्था
श्री साईं राम सेवा समिति भटगांव द्वारा अधिक वर्षा पीड़ित गरीब परिवारों की सोने और खाने पीने की किए व्यवस्था
के पी पटेल, 29.08.2020
बिलाई गढ़/बलौदा बाजार – देवांगन मुहल्ले में कल लोटस स्कूल के आसपास घर सॆ मेन रोड तक पानी भर गया था घर के अंदर 2 फिट पानी भरा था जिसके कारण सफाई कर्मी परिवार के घरो में सभी सामान भीग गये।
इस समस्या को देखते हुए साईं मंदिर सेवा समिति भटगांव के सदस्यों ने सेवा भाव से उनकेरात्रि में सोने की व्यवस्था सांस्कृतिक भवन में किया गया और आज सबेरे चारो परिवार जिसमे छोटे बच्चे सियान महिला करके 20 लोग हैं उनको आज सूखा राशन चावल दाल, आलू प्याज व बिस्किट श्री साई राम मंदिर सेवा समिति भटगाँव द्वारा सहयोग प्रदान किया गया ।जहां समिति के सदस्य श्री रुप नारायण ठाकुर. आशिष केशर वानी, मंजु, राकेश वैष्णव, बजरंग यादव, अखिलेश केंवट,पद्म भूषन सरदार, पंकज दुबे इत्यादि उपस्थित रहे ।